गोधन को संरक्षित करने रोका छेका संकल्प अभियान
दुर्ग ।नगर पालिक निगम दुर्ग, क्षेत्र अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई, साथ ही निगम का अमला पशुपालकों से रोका – छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों समझाईश दे रहे है कि वे अपने मवेशी के चारा, पानी सहित समुचित व्यवस्था स्वंय करें। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने गोधन को संरक्षित करने रोका छेका संकल्प अभियान के तहत पशु मालिकों को अपने मवेशी की सुरक्षा स्वंय करने, चारा, पानी की समुचित व्यवस्था करने कहा है जिससे अनावश्यक घूमने वाले मवेशियों के चलते परेशानी न हो।


अतिक्रमण विभाग अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमते हुए पाए जाने पर उन्हें पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। पकड़े हुए मवेशियों को पुलगांव स्थित गोकुल नगर गोठान में रखा जा रहा है और पशुमालिकों से अर्थदण्ड लेकर लौटाया जाएगा, इसके बाद भी दोबारा पशुपालक के पशु आवारा की तरह सड़कों पर घूमते हुए पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य शासन के द्वारा गोधन को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशु यातायात में बाधक बनकर दुर्घटना का कारण बनते हैं जिससे होने वाली दुर्घटना में पशुधन एवं जनधन दोनों की हानि होती है।
निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने की अपील है कि इससे बचने के लिए पशुपालक अपने पालतू मवेशियों को सड़कों पर आवारा घूमने न दें। आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए अतिक्रमण विभाग के दल राजेश दग्गर,राजू सूर्या,राजू सागर,मन्नी, राधेश्याम,उमेश पात्रे ने पटेल चौक,राजेन्द्र पार्क चौक,रायपुर नाका, मालवीय नगर,ग्रीन चौक,पोटिया कला,केलाबाड़ी,पद्मनाभपुर समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण कर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है और निरन्तर जारी रहेगी। सड़क किनारे घूम रहे कई आवारा पशुओं की पकड़ने के साथ साथ सड़क से भगाया जा रहा है।