रेस्टोरेंट में काम करने वाली गुजराती युवती पर फ्रांस के युवक का आया ‘दिल’, हिन्दू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे
धर्म नगरी वाराणसी में वैलेंटाइन डे के अवसर पर एक शादी खास रही. जबकि हिन्दू रीति-रिवाज से हुई इस शादी की चर्चा पूरे बनारस में हो रही है. दरअसल इस शादी से दो देशों का मिलन हुआ है.
इस जोड़ी को देखकर मंदिर में दर्शन कर रहे लोग आश्चर्य चकित रह गए. जबकि मन्दिर के पुजारियों ने विधि-विधान से शादी को सम्पन्न कराया. रोमन और धरती ने मंदिर में भारतीय रीति रिवाज में साथ सात फेरे लेकर जीवन की नई पारी शुरू की है.इस अवसर पर मंदिर में एक दूसरे को जयमाला पहनाई. फिर फ्रांसीसी युवक रोमन ने धरती की मांग में सिंदूर भर अपनी जीवन संगिनी बनाया. इस दौरान रोमन ने बताया कि अचानक एक दिन उसने धरती को शादी के लिए प्रपोज किया और आज दोनों ने शादी कर ली.


फ्रांसीसी युवक का दिल जब बनारस के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली गुजराती लड़की पर दिल आया तो उसने वैलेंटाइन डे मौके पर शादी कर इस लम्हे को यादगार बना लिया. दरअसल, गुजरात की रहने वाली युवती धरती रेस्टोरेंट में काम करती थी, जहां दोनों की मुलाकात बीते दिसंबर महीने में हुई. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगी और रिश्ता शादी की कगार पर पहुंच गया.हिन्दू रीति-रिवाज से रोमन का पहले से झुकाव रहा है, इसलिए उसने इस विधि से विवाह करने का मन बनाया और इसके लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुना.