बड़ी ख़बर

मतदान केंद्र दूर होने से नहीं जाएंगे वोट डालने

मतदान केंद्र दूर होने से नहीं जाएंगे वोट डालने

cg

सतना। सतना वार्ड क्रमांक 14 की पोलिंग 95, 96, 97 को मतदान की पहुंच से काफी दूर रखा गया है लगभग 2 किलोमीटर दूर केके पब्लिक स्कूल निमी रोड बखर कर दिया गया है जिससे मतदाताओं में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है जब प्राइवेट विद्यालय में ही पोलिंग बनानी थी तो पोलिंग के मतदाताओं के पास की मां सरस्वती ज्ञान मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हनुमान नगर में ही क्यों नहीं बनाई गई । इसी मांग को लेकर के मतदाता आक्रोशित हो रहे हैं

इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद प्रत्याशियों ने भी निर्वाचन आयोग को सूचित कर मतदान केंद्र को पास करने के लिए पत्र भी लिखा था