दुर्ग ।पुलगांव वार्ड नंबर 55 में गंजपारा सदर मंडल में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 वर्ष पूर्ण होने में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्कूली छात्राओं मितानिन व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को सम्मान किया गया और वार्ड के प्रथम आर्मी जवान का सम्मान किया गया। शाला में दो बच्चे प्रथम वह द्वितीय आए हैं उनका सम्मान किया गया जिसमें देविका चक्रधारी दिव्यांशु निषाद कुमारी पुण्य निषाद संध्या साहू रचिता यादव कुमकुम साहू टिकेश्वर यादव वीरेंद्र निषाद इशिका निषाद लवली यादव विरानी साहू प्रज्ञा साहू नंदनी साहू यादें सिन्हा अंजलि बंजारे वैष्णवी साहू लक्ष्मी सिन्हा सुमन यादव नेहा साहू कुमारी भेषज पूनम राजपूत आदि बच्चों का सम्मान हुआ मितानिन में टिकेश्वर राजपूत, चित्रलेखा साहू, सुनीता यादव, पेमिन साहू , लक्ष्मीन यादव इनका सम्मान हुआ ।प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी पितांबर साहू ,छबि लाल साहू ,सेवती यादव,इंद्रोतीन यादव ,सुदामा यादव ,पिंटू मंडावी, कृष्णा पटेल, परमेश्वर साहू रामजी साहू ,बिरजू साहू ,चुन्नीलाल साहू, नरेंद्र साहू ,दिलीप साहू ,सोहन निषाद सरोज खन्ना ,तुलाराम निषाद ,गोदावरी निषाद ,अनीता यादव ,सुमन यादव, घिरपाल यादव ,जागेश्वर यादव ,अग्घन यादव ,जितेंद्र यादव, निर्मल साहू ,राम बाई यादव ,विदेशी ठाकुर ,ठगिया ठाकुर ,शिवबती निषाद ,कचरी बाई,कमल साहू ,चतुर साहू,रामकुमार आदि लाभार्थियों का सम्मान किया गया। पुलगांव वार्ड 55 से प्रथम नागरिक है जो आर्मी में भर्ती हुआ सुनील देशमुख जो पूरे वार्ड का नाम रोशन किया उन्हें साल श्रीफल से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश अवस्थी जी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीमती उषा टावरी जी प्रदेश मंत्री,श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी ,महामंत्री ललित चंद्राकर जी ,महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री सरीता मिश्रा जी ,श्रीमती आशा शुब्बा जी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक गंजपारा सदर मंडल महामंत्री संदीप जैन राहुल पंडित सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक गोकुल साहू जया भारद्वाज संजीव पांडे जी बलराम साहू जीतू राजपूत सुदामा यादव आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती आशा शुब्बा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक व कार्यक्रम का संचालन राहुल पंडित महामंत्री द्वारा किया गया।

