बालश्रम निषेध एवं मतदाता जागरूकता लाने प्रयास,,औंस
“”””””””””””””””””””””””””
सतनाा। विश्व बालश्रम निषेध दिवस सप्ताह के अवसर पर सहायक श्रमायुक कार्यालय, समरिटन सोशल सर्विसेज पतेरी एवं चाइल्ड लाइन के सयुक्त तत्वावधान में श्रीमान कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा जी के निर्देशनुसार एवं प्रभारी सहायक श्रमायुक श्री एस एम पटैरिया के मार्गदर्शन में बालश्रम व मतदाता जागरूकता लाने हेतु आयोजन समरिटन महिला स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित किया गया।
फादर जस्टिन ने बालश्रम व मतदाता जागरूकता के लिए कार्य कर करने प्रेरित किया। डाॅ हेमन्त कुमार डेनियल श्रम निरीक्षक ने सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को अपने आस-पास के क्षेत्रो में बालश्रम के रोकने और मतदान हेतु लोगों को जानकारी देने आग्रह किया । श्री नरेश पटेल श्रम निरीक्षक ने कहा बच्चों के काम करने पर उन्हें चिन्हित कर श्रम विभाग एवं चाइल्ड लाइन में सूचित करें।श्रीमती अलका सिंह समन्वयक चाइल्ड लाइन ने बच्चो के साथ किए जा रहे कृत्यों और करायें जा रहे बालश्रम पर सभी को गम्भीरता व एकजुटता के साथ संकल्पित होने की जरूरत है।
श्री पंकज उर्मिलिया जनसम्पर्क अधिकारी ने सन्देश में कहा देश की बहुत बड़ी गम्भीर समस्या है बालश्रम जिसमें सभी बुध्दिजीवियों, गणमान्य नागरिकों व स्वयंसेवी संस्थाओ का सहयोग बहुत जरूरी है।
इस दौरान सिस्टर , श्रम निरीक्षक मनोज यादव,

