*आप चुनावी कार्यालय सतना का शुभारंभ*


सतना । आम आदमी पार्टी सतना जिला कार्यकारिणी द्वारा शिवशक्ति आर्केड, रीवा रोड, सतना में आप चुनावी कार्यालय,का शुभारंभ दिनांक 07/06/2022, मंगलवार को हुआ।
इस अवसर पर रीवा संभाग अध्यक्ष श्री अमित सिंह द्वारा कार्यकर्ताओं एवं नगरनिगम, सतना हेतु पार्षद पद उम्मीदवारों को चुनावी जीत हेतु विजयीभव मंत्र दिये गये। जिला अध्यक्ष शहर श्री संजय बंका जी द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनावों में अरविंद केजरीवाल जी के निश्चित चुनावी गारंटी सतना शहरवासियों हेतु हाउस टैक्स माफ कामर्शियल टैक्स माफ के साथ आम सतना शहरवासियों के बीच आप कार्यकर्ताओं को जाने को कहां। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव दीपक बुधौलिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की सदस्यता मनोज प्रजापति,मो मुशर्रफ, श्रीमती नसीमा खान पूर्व पार्षद, सुरेश ताम्रकार, सतीश, कामता,रवि साकेत, देवलाल कुशवाहा, अंजना कुशवाहा, दामोदर सेन, सुरेश सेन,शिवराम प्रजापति, अरुण कोरी, योगेश,रामनिहोर, देवेन्द्र, राजेश कुशवाहा, प्रकाश सोनी, सत्यभामा, रामप्रसाद विश्वकर्मा, राजमणि विश्वकर्मा,तीरथ सोनी, सुशीला,रामसलोने, पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रिंस वर्णन बहुसंख्यक सतना निवासियों द्वारा आप टोपी पहनकर सदस्यता प्राप्त की।
सदस्यता में सहयोगी आप कार्यकर्ता विजय गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह,राहुल सिंह परिहार, वीरेंद्र सहाय सक्सेना, श्रीमती सीता सिंह,उमाशरण यादव, गणेश चतुर्वेदी हरि यादव,महिन्द्र वर्धन पप्पू भैया पूर्व पार्षद,राकेश बंसल, शांतनु सिंह बघेल,शुभम सर्राफ, शिवम् गुप्ता, मनीष प्रताप सतनामी, शिवनारायण दासियां,आर बी सिंह,अमर लखेरा,उत्तम कुशवाहा,विजय शंकर द्विवेदी,रामकरण, विजय, उमेश, हिमांशु, रामानंद साहू,अधिवेशन करें इत्यादि बहुसंख्यक सैकड़ों कार्यकर्ताओं का अभूतपूर्व सहयोग रहा।