रायपुर|राजधानी से सटे खरोरा में दिनांक 31/5/22 की रात गंगा फार्म बंगोली के पास खनिज विभाग में पदस्थ सिपाही के साथ लूट की बड़ी घटना सामने आई है, वहीँ इतनी बड़ी घटना के बावजूद खरोरा पुलिस ने अभी तक fir दर्ज नही की है, जिस वजह से खरोरा पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा होना लाजमी है,जानकारी के अनुसार खनिज विभाग में पदस्थ सिपाही कर्मचारी रात्रि गस्त मे निकले थे जिसमे वीरेन्द कुमार बेलचन्दन /शिवनारायण पात्रे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी दो लड़के बिना नम्बर प्लेट की मोपेड गाड़ी से आकर पता पूछने के बहाने से खनिज कर्मचारी को रोका,खनिज कर्मचारी मदद की नियत से रुकने पर मोपेड सवार दोनों युवकों ने चाकू निकाल के वीरेन्द कुमार बेलचन्दन की गर्दन पर लगा उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल व पास रखा पैसा (8000) छीनकर चाकू से वार कर गिरा दिया उसके बाद लूटेरे युवकों ने खनिज कर्मचारी के पैर के ऊपर से गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गए जिससे खनिज कर्मचारी के पैर में फैक्चर हो गया खनिज कर्मचारी के पैर का ऑपरेशन कर पैर में रॉड डालना पड़ा है,आप को बतादें जख्मी सिपाही के पैर में दो जगह फैक्चर होना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से पैर ल ऑपरेशन कर पैर में रॉड डालना पड़ा हैं, जख्मी सिपाही वीरेन्द कुमार बेलचन्दन के सहयोगी सिपाही शिवनारायण पात्रे ने अपने सूझबूझ से रात्रि मे पटेल हॉस्पिटल खरोरा मे भर्ती कराया जहाँ जख्मी सिपाही आई सी यू मे भर्ती है,मामले को लेकर पुलिस विभाग मे शिकायत के बावजूद किसी तरह की कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है ना ही अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है,जिससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठना लाजमी है,पुलिस के रवैये को लेकर सरकारी कर्मचारियों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है,की इतने गम्भीर मामले के बाद भी पुलिस का रैवेया उदासीनता का है,जिससे कर्मचारियों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।

