*विश्व पर्यावरण दिवस पर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा वृहद वृक्षारोपण रविवार को *

* वृक्षारोपण एवं रक्षण का होगा संकल्प *

*ग्रीन एम्बुलेंस सभी वार्डों में कर रही पेड़ों की देखभाल *
सतना 4 जून। पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को प्रातः 9.30 बजे शासकीय इंदिरा महाविद्यालय स्टेशन रोड में न्यास के कार्यक्रताओं के द्वारा आयोजित किया गया है। ‘अपना सपना – हरा भरा सतना’ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान के तत्वावधान में कालेज प्रबंधन की मौजूदगी मे वृक्षारोपण किया जाएगा ।
हरा भरा सतना अभियान के प्रमुख अर्जुन तिवारी ने बताया है कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है ।ग्रीन एंबुलेंस के माध्यम से रोपित किए गए पौधों की 5 वर्ष तक उनकी सेवा की जा रही है एवं पर्यावरण प्रेमियों द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प अभियान चलाया जा रहा है।
सतना शहर के पार्कों और गली मोहल्लों में जाकर जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में आप सभी से अपील है कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधारोपण अवश्य करें, जिससे कि आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेकर वृक्षारोपण अभियान को मजबूती प्रदान हो सकेगी। हमारे आसपास वातावरण में शुद्ध हवा मिल सकेगी।
न्यास के कार्यालय प्रमुख महेंद्र तिवारी ने कहा है कि वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने हाथ से एक वृक्ष का रोपण अवश्य करें।
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि ग्रीन एम्बुलेंस सतना ज़िले के लिये अनुपम उपहार है। अब कोई पेड़ ख़राब नहीं होगा। सबकी रक्षा शहर के नागरिकों की मदद से होगी।