बड़ी ख़बर

पुलिस द्वारा 04 घण्टे के भीतर बरामद की गई चोरी गयी क्रेटा कार

*पुलिस द्वारा 04 घण्टे के भीतर बरामद की गई चोरी गयी क्रेटा कार*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं अतिरक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सतना महेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कोलगवाॅ डी0पी0 सिंह चैहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए बदखर से चोरी गई क्रेटा कार को 04 घण्टे के भीतर रीवा से बरामद किया गया।*

cg

*घटना का विवरण-* दिनाॅक 31/05/22 को फरियादी अजय पाण्डेय पिता दिनेश पाण्डेय निवासी ग्राम कुआॅ हाल निवास बदखर सतना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज वह सुबह 09.30 बजे घर में ताला बंद कर अपने गाॅव कुआॅ चले गए थे उनकी क्रेटा कार क्र MP19CC/ 3178 घर की बाउण्ड्री के अंदर खडी थी करीब 11.50 बजे मेरे बडे भाई दिलीप पाण्डेय बदखर स्थित घर गए देखा कि घर के ताले टूटे है तथा क्रेटा कार घर मे नही खडी है,तब उन्होने फोन से बताया तब मैं भी घर जाकर देखा तो क्रेटा कार नही थी जिस पर से थाना में अप0क्र0 744/22 धारा 379 भादवि का कायम कर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा रीवा एवं सतना के सरहदी जिलों की पुलिस को भी सूचना देकर सख्त नाकाबंदी लगवाई गई तथा थाना प्रभारी कोलगवाॅ के नेतृत्व में 05 टीम गठित कर गाडी की पता तलास हेतु रवाना की गई जो उपनिरी0 दशरथ सिंह की टीम रीवा तरफ रवाना की गई थी जिन्हे जरिए मुखविर सूचना मिली की एक क्रेटा कार सतना तरफ से सेमरिया होकर रीवा तरफ जाने वाली रोड में जाती हुई दिखी है सूचना की तस्दीक पर आगे बढते रहने के दौरान ग्राम डुडहा सेमरिया के पास उक्त कार को रोकने का प्रयास किया गया जो क्रेटा कार में बैठे लोग पुलिस को देखकर क्रेटा कार रोड के किनारे खडा कर भाग गए,कार को मौके से जप्त करते हुए आरोपियों की गिरफतारी हेतु हर संभव प्रयास जारी है।

*बरामद-* क्रेटा कार MP19CC/3178

*सराहनीय भूमिका -* निरी0 डी0पी0 सिंह चैहान,उपनिरी0 दशरथ सिंह ,विजय त्रिपाठी ,पवन राज ,राशिद खाॅन,सउनि0 छविलाल पयासी ,प्र आर बृजेश सिंह,वाजिद खाॅन ,रमाकांत तिवारी, सतेन्द्र सिंह,सविता कोरी, आर0 440 दिलीप द्विवेदी,म0आर0 प्रियंका चतुर्बेदी