बड़ी ख़बर

जिगना का रोड संकेतक हुआ स्वाहा नौ

⏰रामनगर💥जिगना का रोड संकेतक हुआ स्वाहा👆🏿जनपद तहसील रामनगर अंतर्गत जिगना-रामनगर पहुच मार्ग पर एमपीआरडीसी के अंतर्गत लगा हुआ सड़क व जगह संकेतक बनाम स्वागत द्वार पर जिम्मेवारो व जबाबदारो का रहमोकरम जारी है,जिसके चलते महीनों पूर्व सड़क दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए पोल ,व बोर्ड को दुबारा खड़े करने की जहमत नही उठाई गई,, जिसके चलते अधपडे पोल व इधर-उधर बिखरा बोर्ड ही राहगीरों,को मार्ग व दूरी बता रहा है,जिसके चलते जगह ,स्टेशन व दूरी का हिसाब किताब,,यात्रियों को गूगल मैप में ही दिखते है, कभी ,कभी तो,दो रात ,विरात, दो पहिया, चार पहिया,या मालवाहक , यात्री वाहन, रास्ता भी भटकते देखे जा सकते है, जो सरकारी संकेतकों के दम पर यात्रा करते है,,जिस पर यदि विभागीय फरिस्ते या प्रशाशन शाशन मेहरबानी करे तो क्षतिग्रस्त पोल व संकेतक फिर से,,तन कर,सड़क परिवहन के गोपालकांटे कक हरा भरा कर सकते है।

cg