बड़ी ख़बर

राहुल गांधी के रिश्तेदार के घर पर चोरों ने बोला धावा, घर से किया सामान चोरी

जयपुर में रिश्तेदार  के यहाँ की घटना

जयपुर ।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे हैं. इस बीच जयपुर में उनके एक रिश्तेदार के घर पर चोरी की वारदात सामने आई है. जानकारी के मुताबिक उनके रिश्तेदार के घर से घरेलू सामान गायब मिले हैं. फिलहाल जयपुर के अशोक नगर थाने में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. सरोजनी मार्ग स्थित काटजू दंपति के यहां चोरी की वारदात हुई है. काटजू दंपति रिश्तेदारी में राहुल गांधी की दादी और देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौसी के बेटे-बहू हैं. राहुल गांधी जब कभी जयपुर आते हैं, वे काटजू दंपति से मिलने उनके घर जरूर पहुंचते हैं. बता दें राहुल गांधी शनिवार को भी राजस्थान में ही रहेंगे. इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने पदमपुर में किसानों की महापंचायत में हिस्सा लिया.

cg

https://jantaserishta.com/national/thieves-stormed-the-house-of-a-relative-of-congress-leader-rahul-gandhi-many-items-of-the-house-went-missing-788449