ग्वालियर/ ग्वालियर दक्षिण विधान सभा के वार्ड 49 स्माधिया कॉलोनी स्वर्ण रेखा नाले के किनारे कभी भी हो सकता है कोई हादसा।नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है लापरवाही ,क्षेत्रवसीयो ने आज हमे बुलाकर यह समस्या बताई,सभी अधिकारी एक दूसरे की जिम्मेदारी बताने लगे क्षेत्रिय अधिकारी ने जिम्मेदारी से पल्ला झड़ा ,मै स्वय दो घन्टे सडक पर खडे होकर आने जाने वालो को गड्डे से सावधान करता रहा।वारिस भी होने लगी।डर था कि यदि तेज वारिस हुई तो सडक पर बहते पानी मे गद्दा न्ही दिखेगा और हादसा हो सकता है।इसलिए हमने पूरे दो तीन घन्टे वेरिकेट आने तक और आज के कमिशनर श्री आशीष तिवारी जी से बात होने तक वही खडे रहना उचित समझा।तिवारी जी ने आज ही इस गड्डे को भरवाने का आश्वाश्ंं न दिया,है।आप और आपके परिवार की सुरक्षा के लिये हम आपके साथ है।आपका जनसेवक एडवोकेत बाँके बिहारी जोशी आम आदमी पार्टी ग्वालियर।

