बड़ी ख़बर

धवारी वासी नारकीय जीवन जीने को है मजबूर

 

सतना 22 मई धवारी गली नंबर 1 शिव कॉलोनी वार्ड 32 के निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है तालाब की मेड को तोड़े जाने से गंदा पानी नागरिकों के घरों में भरा हुआ है
बस्ती में जलभराव होने से मोहल्ले वासियों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है गंदगी के आलम की वजह से बीमारियां फैल रही हैं आयुक्त नगर निगम को पत्र के माध्यम से कई बार सूचना देने के बाद भी आज दिनांक तक वार्ड क्रमांक 32 शिव कॉलोनी की समस्या का समाधान नहीं हो सका है छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी में गिर रहे हैं राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासियों का कहना है कि गंदे पानी का निकासी अति शीघ्र किया जाए जिससे हमारा जीवन सामान्य हो सके।
वार्ड पार्षद को भी जानकारी दी गई लेकिन समाधान नहीं हो सका है वार्ड के रिंकू सोंधिया शिव प्रसाद चौधरी आदित्य दिनकर राहुल गुप्ता विश्राम गोविंद चौधरी गणेश रैकवार इंद्र ताम्रकार एवं समस्त मोहल्ले वासियों ने आयुक्त महोदय से अपील की है अति शीघ्र समस्या से निजात दिलाया जाए जिससे कि आम जनमानस का जीवन सामान्य हो सके वह इस समस्या से निजात मिल सके।

cg