सतना।रामपुरबाघेलान के जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरिहा मे क्षेत्रीय जनपद सदस्य नागेन्द्र सिह करमऊ के मुख्य अतिथि के गारिमामयी उपस्थित में जनपद मद से *1000000 दस लाख* की लागत से बन रही नाली निर्माण का भूमिपूजन आज बैरिहा पंचायत मे किया गया वही श्री सिह ने कहा बैरिहापंचायत मे केंद्रयी निधि से पी सी सी डबल रोड का निर्माण चुका है रोड की अधिक उचाई होने से रोड के बगल से बने घरो मे पीनी घुस आता है जिससे हर समय पानी भारा रहता था गाव की जनता की आवश्यकता को देखते हुये हमने जनपद मद से *450* मीटर नाली का पैसा *दस लाख* रुपये दिये ताकि रोड के दोनो ओर नाली निर्माण का कार्य हो सके वही श्री सिह ने कहा कि बैरिहा पंचायत के बिकाश मे हम पीछे नही हटेंगे हम कई लाख रुपये का निर्माण कार्य कराने का कार्य किये जहा पर रोड नही वहा पर हम पी सी सी रोड बनबाये है पानी की समुचित व्यवस्था किये हर वार्ड मे पीसी सी रोड का निर्माण कार्य कराये मेरा जितना पद था उससे कही अधिक कार्य करबाये प्रमुख रुप से बीरभान बुनकर सरपंच अनिल कुमार शर्मा सचिव समाजसेवी द्वारिका सिंह दीपक सिंह राजकुमार सिंह राजेश सिंह उमेश सिंह बाबूलाल सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

