बड़ी ख़बर

त्योंधरी परीक्षेत्र में बिजली पानी की व्यवस्था नहीं सुधरी तो विधायक के घर के बाहर धरना देंगे – विनय सिंह

त्योंधरी – सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए रामपुर विधायक सोने के चमचों से ही घिरे रहते हैं । एयर कंडीशनर में सोने वाले विधायक को ग्रामीण जनता की कोई चिंता नहीं है ग्रामीण जनता 46 डिग्री तापमान में पानी और बिजली के लिए तरस रही है । और आत्ममुग्ध विधायक विकास का झूठा ढिंढोरा पीट रहे हैं उक्त बात युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह बघेल “त्योंधरी” ने हमारे प्रतिनिधि ने कही उन्होंने कहा कि त्योंधरी परीक्षेत्र सहित पूरे ब्लॉक में चर्चा करते हुए विधायक जनता की नहीं अधिकारियों व कर्मचारियों की बात पर भरोसा करते हैं इसके चलते कर्मचारी बेलगाम होकर जनता को प्रताड़ित कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस जला देने वाली गर्मी में जनता बिजली के दर्शन करने को तरस रही है । जेई व लाइन मैन सुनता तो दूर जनता के फोन तक नहीं उठाते हैं । बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी अमृत योजना में त्योंधरी परिक्षेत्र के तालाबों की अनदेखी करके विधायक ने अपनी भेदभाव की नीति को प्रमाणित कर दिया है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भेदभाव वाली भैइयागोरी नहीं चलेगी । अगर बिजली – पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो विधायक के घर के बाहर धरना दिया जाएगा । बघेल ने कहा कि त्योंधरी परिक्षेत्र के लोग पानी और बिजली की समस्या से मर रहे हैं विधायक रामपुर की बदनामी पर दुबले हुए जा रहे हैं ।

cg