बड़ी ख़बर

स्वच्छ भारत अभियान हम सब की पहचान:दुर्ग नगर निगम

* लोग दे रहे है खूब साथ, न कचरा फैलाएंगे,न फैलाने देंगे,शहर के लोगो को सफाई की आदत पड़ चुकी है,लोगो मे जागरूकता नजर आने लगी

cg

दुर्ग! दुर्ग में नगर पालिक निगम के सफाई करने का सिस्टम इतना व्यवस्थित और तेज है कि शहर में गंदगी नजर नही आ रही है। लोग भी निगम प्रशासन का बखूबी साथ दे रहे है और कचरा नही फैलाते है,नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशा अनुरूप एवं आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 38 मिलपारा में स्वच्छता रैली निकाली गई । रैली में दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह की सदस्यो एवं वार्ड वासियों ने स्वच्छता संबंधी नारे लगाते हुए लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी सीआरपी बहनों एवं क्षेत्र स्तरीय संगठन के सदस्यों ने अपना शहर भी साफ हो इसमें हम सब का हाथ हो ,अब हमने यह ठाना है दुर्ग को स्वच्छ बनाना है,जैसे अनेक स्वच्छता संबंधी नारों से वार्ड में स्वच्छता की अलख जगाई।मितान योजना की भी जानकारी दी गई । जिसके तहत 13 प्रकार की सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया एवं प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। घर-घर जाकर लोगों को गीला सूखा कचरा अलग अलग करके स्वच्छता सखियों को देने हेतु समझाया गया। गिला सूखा कचरा अलग-अलग देने के कारण एवं लाभ को भी समझाया गया। सभी बहनों ने वार्ड की गलियों में भी स्वच्छता अभियान चलाया।