पटना |बिहार की राजधानी पटना में शादीशुदा बहन के प्रेमी को भाई ने सिर में गोली मार दी। किस्मत ठीक थी कि राजीवनगर रोड नंबर तीन का रहने वाला अंजेश सिंह सिर में गोली लगने के बावजूद सही-सलामत है। वह खुद से थाने पहुंच गया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पाटलिपुत्र थानांतर्गत नेहरूनगर मुसहरी में बीते गुरुवार को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने तीन आरोपितों ओम प्रकाश, मुनचुन राय और इलियास को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है।


पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही ने बताया कि ओमप्रकाश की बहन के साथ अंजेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी उसे मिली तो ओमप्रकाश ने अंजेश को रोक-टोक की। जब वह नहीं माना तो उसने उसे गोली मार दी। अंजेश पूर्व में गांजा की बिक्री मामले में जेल जा चुका है।जिस वक्त घटना हुई उस समय अंजेश सड़क किनारे लगे एक ऑटो में बैठा था। इसी बीच बाइक सवार मुनचुन, इलियास और ओम प्रकाश वहां आ धमके। पुलिस के मुताबिक पलक झपकते ही ओमप्रकाश ने पिस्टल निकाल ली और ऑटो में बैठे अंजेश के ऊपर गोली चला दी। गोली उसके सिर में लगी और निकल गई।