कांग्रेसियों की बैठक में जमकर हुआ हंगामा एक दूसरे पर खूब लगे आरोप प्रत्यारोप।
सतना| कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर की मौजूदगी में जिले के पार्टी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में जमकर हंगामा हुआ राष्ट्रीय सचिव के सामने ही मौजूद लोगों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय सचिव भड़क गए उन्होंने कहा यहां तक कह दिया कि यहां मैं आप लोगों की तू तू मैं मैं सुनने थोड़ी आया हूं मैं बैठा हूं और आप लड झगड़ रहे हैं एक दूसरे के कान खींच रहे हैं जब मेरे सामने यह स्थिति है तो अनुपस्थिति में क्या होती होगीी।

15 माह की सरकार में सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेसी हुए
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक ली इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल निकला यहां मौजूद लोगों ने जहां सतना विधायक के संबंध में कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं आते कोई मतलब नहीं रखते हैं इस दौरान यह बात भी आई कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेस के ही लोग रहे गिनती के तीन चार लोगों की सुनी गई शिकायत भी की गई कि एक बड़े नेता के इशारे पर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया गया यह भी बताया गया कि विधायक के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज हो गया इस पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि विधायक की सुरक्षित नहीं है तो फिर क्या।
जिला अध्यक्ष बदलने की भी मांग
रामपुर ब्लाक की बैठक में जिला अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बदलने की बात कही गई मैहर के मामले में कहा गया कि मैं ऐसे लोगों को टिकट दे दिए जाते हैं दूसरे चुनाव तक पार्टी में रह नहीं पाते एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से कहें कि वे आम लोगों से भी मिले इसके साथ ही कई आरोप एक दूसरे पर भी लगाए जाने लगे यह देख राष्ट्रीय सचिव को गुस्सा आ गया तख्त आवाज में उन्होंने कह दिया कि यहां मैं आप लोगों की तू तू मैं मैं सुनने नहीं आया हूं एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी उसी तल्खी में उन्हें जवाब दे दिया कहे कि फिर आप यहां क्या करने आए हैं आप अभिभावक की भूमिका में हैं और जो मामले यहां नहीं सूलझ रहे हैं तो किस से कहा जाएगा इसका समर्थन अन्य मौजूद कांग्रेसी भी करते दिखे तब राष्ट्रीय सचिव ने स्थिति को देखते हुए मामला संभाला फिर वह संगठन और एका का का पाठ पढ़ाने लगे।
कैलेंडर देखकर भेजें कार्यक्रम
इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कार्यक्रम भेजे जाते हैं कम से कम कैलेंडर देखकर तो तय किए जाएं बैठकी जो रामनवमी की शुरुआत है उस दिन धरना के लिए कह दिया जाता है हनुमान जयंती के दिन कार्यक्रम भेजें भेज दिए जाते हैं ऐसे में लोग कहां से जुड़ेंगे कम से कम एआईसीसी और पीसीसी को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए इस मामले को लंबा न खींचते हुए कह दिया गया कि कार्यक्रम ऊपर से ही तय होते हैं।

जो काम नहीं किए वह परेशान हुए
बैठक में शिकवा शिकायतों के दौर में कपूर ने कहा की 15 माह की कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा कांग्रेसी परेशान हुए इस पर कटाक्ष करते हुए विधायक सतना ने कहा कि परेशान वही हुए होंगे जिन्होंने कांग्रेस का काम नहीं किया होगा पार्षद रहे एक नेता ने कहा कि कमलनाथ से बोलिए कि छोटे कार्यकर्ताओं से भी मिले अब अपनी कार्यशैली बदले।
मिशन 2023 की तैयारी शुरू करें कार्यकर्ता
बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए यह चुनाव मध्यप्रदेश की दिशा और दशा को तय करेगा क्योंकि भाजपा सरकार का क्रूर चेहरा बेनकाब हो चुका है भाजपा सरकार ने आम जनता की जिस तरह से दुर्दशा की है उसका जवाब देने के लिए प्रदेश की जनता तैयार बैठी है हमें जनता की ताकत बनना होगा जिला संगठन प्रभारी नरेश सर्राफ, निशीथ पटेल, जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद की मौजूदगी में कपूर ने कहा कि वरिष्ठ नेता ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मंडलम एवं सेक्टर की बैठकों में हिस्सा लें उसके पश्चात जिला स्तर पर बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
रामपुर और मैहर में विशेष रणनीति
कपूर ने रामपुर एवं मैहर विधानसभा के संबंध में कहा कि यहां के लिए पार्टी विशेष रणनीति तैयार करेगी कहा कांग्रेस की सरकार ने लाखों किसानों के कर्ज माफ किए और अगर फिर से सरकार बनी तो हम सभी किसानों को कर्ज माफ करेंगे।
यह रहे उपस्थित
इस दौरान पूर्व मंत्री शहीद अहमद, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कल्पना वर्मा, राजाराम त्रिपाठी ,सुधीर सिंह तोमर, राम लखन पटेल ,उषा चौधरी, रमाशंकर प्यासी ,मनीष तिवारी, गणेश त्रिवेदी ,उर्मिला त्रिपाठी, धर्मेश घई ,देवदत्त सोनी, अजीत सिंह, डॉ पी डी पटेल, रश्मि सिंह, भगवत सिंह तिवारी ,रमेश दुबेदी, सज्जन सिंह तिवारी ,पुष्पराज सिंह ,गेंद लाल पटेल ,उपेंद्र सेन, संतोष पांडे, रामप्रताप और उरमलिया ,आरके सिंह ,गुरबेदर सिंह, प्रवीण सिंह, तिलक राज सोनी, साबिर खान, गोविंद पटेल, चूड़ामणि बढोलिया ,शशि मिश्रा, रामभद्र पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।