रीवा । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत प्रमुख बिन्दु गारवेज फ्री सिटी की तैयारियों की समीक्षा बैठक नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन/अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में कोर टीम द्वारा की जा रही मानीटरिंग में पाई गई कमियों में नालियों में लगाई गई जालियों के आस-पास सफाई कराये जाने व रोड़ में छोटे गढढ़ो की फीलिंग के निर्देश दिये गये। सीएण्डडी वेस्ट के उठाव के लिये एवं सीएण्डडी प्लांट की समस्त व्यवस्थायें बनाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया साथ ही सभी स्वच्छता निरीक्षकों को शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर समय सक्रिय रहने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर को साफ, सुन्दर व स्वच्छ बनाने के साथ ही सर्वेक्षण मे जमीनी स्तर पर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा करना था, जिससे शहर को अच्छी रैंक प्राप्त हो सके। गौरतलब है, कि जिस प्रकार निगम अमला इस समय शहर की सफाई में दिन रात मेहनत कर रहा है उससे एक बात स्पष्ट है कि शहर में चारों तरफ अब स्वच्छता जमीनी स्तर पर दिखने लगी है, अतः इस व्यवस्था को अस्थाई रखना है एवं शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ अच्छी रैंक दिलाना है। बैठक मे सहायक नोडल श्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री श्री बीएस बुन्देला, उपयंत्री श्री रमेश सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर, आईईसी टीम प्रमुख श्री अमित सिंह, श्री दीपक पोरवाल, श्री मुकेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।

