M P : प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी और निरीक्षक सहकारिता को लोकायुक्त पुलिस ने 10000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
दो को लोकायुक्त पुलिस ने 10000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

नाम आवेदक श्री अशोक कुमार तिवारी पिताश्री तेजराम तिवारी उम्र 49 वर्ष पता ग्राम धुरेहटा पोस्ट मऊगंज थाना तहसील मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश
व्यवसाय / विभाग सहायक समिति प्रबंधक समिति धुरेहट जिला रीवा । आरोपी श्री धीरेंद्र सिंह सहकारी निरीक्षक कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग रीवा एवं श्री उदय शंकर तिवारी , प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारिता उपभोक्ता भंडार मर्यादित रीवा जिला।

ट्रैप दिनांक 45 2022 रिश्वत राशि की आरोपी श्री धीरेंद्र सिंह द्वारा ₹20000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसे आज दिनांक 4 मई 2022 को ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
घटनास्थल सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रीवा एवं कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारी विभाग स्थित आरोपी का कच्छ रीवा जिला।
कार्य का विवरण – शिकायतकर्ता श्री अशोक कुमार तिवारी ने शिकायत की थी कि सहकारी समिति धुरेहटा कि वर्ष 2020 21 कि ऑडिट कार हेतु आरोपी श्री धीरेंद्र सिंह द्वारा ₹20000 रिश्वत की मांग की गई थी प्राप्त शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया जिसमें रिश्वत की मांग किया जाना प्रमाणित पाए जाने पर आज दिनांक 4 मई 2022 को लोकायुक्त संभाग रीवा की टीम ने सरकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित रीवा में की है जिसमें आरोपी श्री उदय शंकर तिवारी ने रिश्ववती रुपए 10000 लेकर आरोपी श्री धीरेंद्र सिंह से दूरभाष पर बात कर उनके कार्यालय सहायक आयुक्त कार्यालय रीवा में जाकर रिशवती रुपए दिए जिन्हें ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
ट्रैपकरता अधिकारी उप पुलिस निरीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार लोकायुक्त कार्यालय रीवा।
ट्रैप दल के सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाठक, श्री प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रितिका शुक्ला, उपनिरीक्षक श्रीमती आकांक्षा पांडे, एवं 15 सदस्य टीम