रीवा 04 मई 2022. जिले भर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 2 मई से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर पंचायत डभौरा में आयोजित कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी बेटियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती मालती पाण्डेय तथा पर्यवेक्षक श्रीमती प्रतिभा द्विवेदी ने कक्षा दसवीं में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली लाडली लक्ष्मी बिटिया रमा द्विवेदी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्रवृत्ति तथा अन्य सुविधाएं प्राप्त करने वाली लाडली लक्ष्मी बेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएन सिंह बघेल, ग्राम विकास समिति के श्री रामनरेश यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी बेटियां उपस्थित रहीं।

