बड़ी ख़बर

अमृतसर में किसान से 11 करोड़ की हेरोइन जब्त

अमृतसर।  बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारतीय किसानों के खेतों में फैंकी गई 11 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। यह हेरोइन दो जराबों में भरकर फैंकी गई थी। BSF ने रविवार को पकड़े गए किसान की निशानदेही पर हरदो रत्न निवासी पूरण सिंह को भी गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अमृतसर सेक्टर में तारों के पार किसानों पर नजर रखने के लिए BSF की तरफ से खास फोर्स तैनात की गई है। यह फोर्स किसानों पर नजर रखने के साथ ही खेतों में हो रही गतिविधियों पर भी ध्यान देती है। इसी दौरान जवानों को जराबों में लिपटे 3 पैकेट मिले।

वजन तकरीबन डेढ़ किलोग्राम

BSF से मिली जानकारी के अनुसार, एक जुराब में दो पैकेट और एक में एक पैकेट मिला है, जिनका वजन तकरीबन डेढ़ किलोग्राम है। पैकेटों में मिली हेरोइन की इंटनैशनल मार्केट वैल्यू तकरीबन 11 करोड़ रुपए है।

किसान गार्ड रख रहे किसानों पर नजर

cg

बॉर्डर पार स्थित किसानों की जमीनों पर अभी कटाई व पराली को समेटने का काम चल रहा है। BSF ने किसानों व काम कर रहे लोगों पर नजर रखने के लिए किसान गार्ड तैनात किए हैं। क्योंकि पाकिस्तानी तस्कर किसानों व उनके मजदूरों की आड़ में तस्करी करने की फिराक में रहते हैं। कटाई के काम की आड़ में किसान रोजाना हेरोइन की खेप भेजने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

किसान की निशानदेही पर अन्य व्यक्ति गिरफ्तार

रविवार को भारतीय किसान हरदो रत्न निवासी दिलबाग सिंह को 1.020 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान एक अन्य किसान हरदो रत्न निवासी पूरण सिंह का नाम लिया तो BSF और पंजाब पुलिस ने पूरण सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरण सिंह की भी सरहद पर 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह काम करने के लिए आता-जाता रहता है।

दिल्ली भेज रहे थे खेप

मिली जानकारी के अनुसार, पूरण सिंह व दिलबाग सिंह गरीब मजदूरों की मदद से सरहद पार से हेरोइन की खेप भारतीय सीमा में लेकर आता था। भारत और पाकिस्तान के कई तस्कर उसके संपर्क में थे। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने जानकारी दी कि आरोपी अपने खेतों से लाई गई खेप को दिल्ली व पंजाब में बैठे तस्करों के हवाले किया करता था।