बड़ी ख़बर

एक जिला एक उत्पाद में रीवा ज़िलें बॉस के पौधों का रोपण

 

बॉस के पौधों के रोपण हेतु कार्यशाला का आयोजन 4 मई को समय 11 बजे से कलेक्ट्रेट में।
बॉस के पौधों रोपण के लिए आवश्यक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 07662-406088 जारी।
मुख्यमंत्री द्वारा एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें हर ज़िलें एक उत्पाद से परंपरागत सूक्ष्म एवम लघु उधोगों को बढ़ावा देना जिसे ज़िलें में रोजगार में व्रद्धि आत्म निर्भर भारत का निर्माण हो।श्री मनोज पुष्प IAS कलेक्टर रीवा के निर्देशानुसार बॉस कृषि योजना में अच्छी क़िस्म के बॉस के पौधों का रोपण कर बॉस की खेती को बढ़ावा देना हैं। बॉस कि बाजार में उचित कीमत मिलने से कृषकों को अतिरिक्त आय का साधन उपलब्ध होगा था साथ हि बॉस आधारित स्थानीय शिल्पकारों को कच्चा माल सहज उपलब्ध होगा।
बॉस मिशन में नोडल वन विभाग के श्री चन्द्रशेखर सिंह IFS वनमंडल अधिकारी रीवा द्वारा प्रदाय जानकारी अनुसार कृषकों के निजी भूमि में बॉस का रोपण किया जाता हैं जिसमें सभी कृषक पात्र हैं। जिसमें बॉस रोपण की कुल लागत का 50% राशि अनुदान के रूप में 3 वर्षों तक प्रदान की जाती हैं।प्रति पौधा अनुमानित लागत 240 रुपये है (जिसमे 120 रुपये प्रति पौधा अनुदान हैं) जिसमें प्रथम वर्ष 60 रुपये, दिव्तीय वर्ष 36 रुपये, तृतीय वर्ष 24 रुपये प्रति पौधा देय होगा। दूसरे साल अनुदान 80% पौधों जीवित होने एवम मृत पौधा बदलाव सहित एवम तृतीय वर्ष 100% पौधें जीवित होने पर अनुदान प्रदाय किया जाएगा।कृषक पौधों को स्वयं की भूमि,मेड़ में लगा सकतें हैं।
बॉस रोपण के संबंध श्री स्वप्निल वानखड़े IAS मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा के निर्देशानुसार बॉस रोपण हेतु चयनित कृषकों,वन विभाग, SDM एवम संबंधित कर्मचारियों की कार्यशाला 4 मई को समय 11 बजे से मोहन सभागर में आयोजित हैं जिसमें कोई भी इक्छुक कृषक रजिस्ट्रेशन(सभागार में रजिस्ट्रेशन होगा) कराकर उपस्थित हो सकतें है। बॉस की खेती हेतु योजना का लाभ ले सकते हैं।
बॉस रोपण हेतू चयनित किसानों के लिए ग्राम पंचायत वॉर नोडल अधिकारी वन विभाग द्वारा बनाये गए हैं।
बॉस रोपण के लिए जन जागरूकता एवम आवश्यक सहयोग जानकारी के लिए जन अभियान परिसर द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा एवम कार्यालयीन समय मे टोल फ्री नम्बर 07662-406088 जारी किया गया जिसमें सपंर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
बॉस रोपण के लिए सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों ,किसानों एवम आमजन से एक जिला एक उत्पाद में ज़िलें में बॉस कि खेती को बढ़ा देने कि अपील कलेक्टर एवम वनमंडल अधिकारी रीवा द्वारा की गई।

cg