बड़ी ख़बर

कलेक्टर तथा एसपी ने देवतालाब में जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

 

रीवा । देवतालाब में सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय दिव्यांग शिविर 7 मई से 9 मई तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अस्थि बाधित श्रवण बाधित तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगों की जांच कर उन्हें उपचार सुविधा तथा आवश्यक कृतिम उपकरण प्रदान किए जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की पहल पर जिला प्रशासन एवं श्री महावीर ट्रस्ट द्वारा इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
।कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने देवतालाब का भ्रमण करके शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । शिविर के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांग शिविर के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूरी करें ।दिव्यांगों के जांच उपचार भोजन तथा ठहरने की उचित व्यवस्था करें ।भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेय जल तथा छाया की पर्याप्त व्यवस्था रखें। दिव्यांग शिविर में आने वाले विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा कृतिम उपकरण बनाने वालों के ठहरने और भोजन की भी उचित व्यवस्था करें। जनपद के मुख्य पदाधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दिव्यांग शिविर की सूचना पहुंचाएं पात्र दिव्यांगों को शिविर स्थल तक लाकर उनकी जांच कराएं तथा निशुल्क उपकरण प्रदान करवाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को शिविर स्थल में साफ सफाई सुरक्षा तथा परिवहन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए बैठक में एसडीएम मऊगंज त्रिपाठी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, विभिन्न जनपदों के मुख्य कारण अधिकारी नगर पंचायतों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

cg