बड़ी ख़बर

छिरहाई में मनेगी परम् पितामह की जन्म जयंती

सतना । रामनगर हमारे सनातन वैदिक धर्म के,सनातन प्रादुर्भाव, सत्य,न्याय ,धर्म के सजग प्रहरी,,ब्राह्मण कुल भूषण,भगवान,श्री परशुराम का जन्म- जयंती कार्यक्रम,क्षेत्रीय, जिला,सम्भाग, प्रदेशिक ,नगरीय, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों की सहमति व सहयोग से ,समस्त विप्र जनों की उपस्थिति में सकल श्रष्टि के लिए सत्य मेव जयते,न्याय मेव विजयते,कर्म मेव को बल देने हेतु,राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका,साकार करने, आगामी,2 मई 2022 को ग्राम छिरहाई, जनपद रामनगर में जन्म जयंती कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी ,पंडित मुक्ति नारायण क्तिवारी व पंडित उपेंद्र त्रिपाठी ,जी ने रूपरेखा बताते हुए कहा कि हमे अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को समझ कर,कार्य करने के लिए बिना हमारे मार्गदर्शक सत्ता का,योगदान,व उनका पुण्य स्मरण करते हुए आवाहन,पूजन,व उनका आशीर्वाद लेकर देश व समाज को उन्नति के सोपान पर पहुँचाना है,जिस कार्य में सभी ब्राह्मण व समाज के लोग,,जो भी सत्य,सनातन में भरोसा व विश्वास रखते है,वह अपनी नैतिक जिम्मेवारी व जबाबदारी को समझते हुए वैदिक,सनातन रीति रिवाजों,को अपनी वर्तमान संस्क्रति व संस्कारो में समावेश करे,,हमारी सनातन संस्क्रति हमे प्रकृति के काफी करीब ले जाती है,,सूक्ष्म से लेकर,समाधान तक,सिर्फ व सिर्फ सत्य मेव जयते का ही जहान है,उसी की छत्र छाया में समस्त प्रकृति के जीवों को चलना है,,अगर नही तो परिणाम सामने है,जिसके चलते आज लोग न घर के रहे न घाट के,न शहर के रहे न हाट के,जल ,रही है जिंदगी बड़े ठाठ बाट से,हमारी संस्क्रति हमे तरीके से जीने के साथ मरना मुफ्त सिखाती है,,जिसमे सब की सहभागिता आवश्यक है, सभी पूज्यनीय,वंदनीय,आदरणीय,प्रातः स्मरणीय आदरणीय, सम्मान्यनीय,सभ्रांत सम्मानित,जन उक्त परम् पितामह की जन्म जयंती 2 मई को 2022 को छिरहाई में समय से 11 बजे ,से पधार कर उक्त पुनीत ,पावन, कार्य क्रम की शोभा बढ़ा सकते है,।

cg