बड़ी ख़बर

किराएदार ही निकला वृद्ध महिला का कातिल 14 माह बाद आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

सतना पुलिस ने 14 माह पूर्व वृद्ध महिला की मौत के राज का पर्दाफाश किया है किराएदार ही निकला कातिल जिसने वृद्ध महिला के जेवरात चुराने के लिए हत्या की थी 14 माह बाद अब आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है

सपना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के डालीबाबा मोहल्ले में 11 फरवरी 2021 को एक वृद्ध महिला की घर में लाश मिली थी मृतक की पहचान रामदुलारी सिंह के रूप में हुई थी महिला घर में अकेली है रहती थी उसके चारों पुत्र बाहर रहते थे ।
ऐसे में किराए के मकान में रहने वाले सुनील पांडे का वृद्ध महिला से काफी जान पहचान थी और 10 फरवरी को सुनील ने महिला के अलमारी की चाबी चुराई और नगदी और जेवरात चोरी करने लगा।
महिला को भनक लग गई और सुनील ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया पुलिस तफ्तीश में सुनील का गुनाह सामने आया मगर वह फरार था और आखिरकार 14 माह बाद आरोपी सुनील को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है आरोपी पन्ना जिले का रहने वाला था और वर्तमान में छतरपुर में रह रहा था।