⏰सतना/रामनगर💥 गरीब मजदूर आदिवासी हुआ हलाल,,कर्रा सरपंच का कमाल 👆🏿गरीब मजदूर आदिवासी के निवाले पर सफेदपोश की पड़ी काली छाया👆🏿तथाकथित ए क्लास कांट्रेक्टर का थर्ड क्लास का कारनामा,,मजदूर गरीब आदिवासी परिवार चार सालो से सरकारी राशन से मोहताज,कई बार आवेदन करने के बाद भी नही हुआ सुधार,यँहा तक कि पीएम आवास का भी नही मिला लाभ,सरपंच निभा रही व्यक्तिगत दुश्मनी,गौर तलब है कि जनपद रामनगर की ग्राम पंचायत कर्रा,पूरी तरह से सफेद पोशों के कब्जे में है,कहने को तो सरपंच महिला है,लेकिन कारनामा,पति महाशय के द्वारा किया जाता है,जिसके चलते धन्नासेठ सजातियों को अपात्रता के वावजूद भी समस्त सरकारी लाभ दिए जा रहे है,मगर गरीब आदिवासी परिवार को भूखों मारने, का जुगाड़ ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कर्रा निवासी आरती रामप्रसाद रावत ,जिन्हें भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत सरकारी राशन की पात्रता थी,मगर ग्राम पंचायत द्वारा उनके कार्ड को रिन्यू,नही किया गया, और बिना किसी पूर्व सूचना के चार साल से राशन बन्द कर दिया गया जबकि उनका परिवार अत्यधिक गरीब है,अब वह इधर उधर परदेस में जा कर काम कर के अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है,और तो और उक्त गरीब मजदूर आदिवासी ने कई बार पीएम आवास के लिए ग्राम पंचायत में आवेदन भी किया लेकिन सफेदपोशो के संरक्षण व जातिवादी व्यवस्था के चलते उसके आवेदन को रद्दी में फेंक दिया गया,ग्राम पंचायत सचिव,व रोजगार सहायक जो सफेदपोशो के गुलाम है,उन्हें सही गलत,न्याय ,अन्याय से मतलब नही है,जैसा सरपंच पति ,बनाम जनपद सदस्य,बनाम ए-क्लास विद्युत व सिविल कॉन्ट्रेक्टर बनाम सप्लायर कहता है,उसी की जी हुजूरी में मग्न है,यँहा तक कि जनपद सीईओ,व स्टाफ भी इनके सामने नतमस्तक है,जिसके चलते गरीब आदिवासी परिवार पात्र होकर भी अपात्र हो गया, जिससे व्यथित होकर उसने सीएम हेल्पलाइन में गुहार लगाई है,अब देखना यह है कि सीएम हेल्पलाइन से उसे कोई मद्दत मिलती है,या वह भी फोर्सली क्लोज्ड होकर एल से एल तक का सफर पूरा करती है,लेकिन यह तो तय है कि भाजपा के शाशन काल मे सतना, जिले,के अमरपाटन विधान सभा का रामनगर क्षेत्र जातिवादी मानसिकता के चलते सिर्फ सजातियों का गुणगान करता हुआ,पात्रों को सरकारी लाभ से वंचित करके भाजपा को तुरंत लाभ पहुचा रहा है,कारण यँहा पर भाजपा की कमान बहुजन व कांग्रेसी पृष्टभूमि के तथाकथितो के पास है,जिन्होंने अपने निजी लाभ के लिए पार्टी से गुलाटी तो मार ली लेकिन अपनी मानसिकता नही बदल पाए,जिसके चलते इनकी गुलामी,जी हुजूरी न करने पर पात्रता होने के बाद भी सरकारी लाभों से वंचित करने का दुष्कृत्य किया जा रहा है,इस सम्बंध में भारतीय मजदूर संघ इकाई रामनगर के महामंत्री अशोक क्तिवारी ने एमपी सरकार से मांग की है कि उक्त मामले की जांच कराते हुए ,कार्यवाही की जाए,गरीब मजदूर आदिवासी परिवार को सरकारी लाभों से वंचित करने वालो के खिलाफ जिम्मेवार या जबाबदार ठोस कार्यवाही कर उक्त गरीब मजदूर आदिवासी परिवार को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें,।

