रीवा । निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार स्वास्थ्य अधिकारी श्री भागीरथ गौर एवं श्री मुरारी कुमार द्वारा भ्रमण के दौरान नाला गैंग द्वारा वार्ड 1 में निपनिया चौराहा से लेकर कब्रिस्तान पटपर घाट तक बडा नाला की सफाई कराई गई। एवं मुस्लिम बस्ती की नाली की सफाई कराई गई तथा कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 38 नगरिया रोड़ का नाला की सफाई कराई गई। वार्ड 26 अम्बेडकर में नालियो की सफाई, वार्ड 24 कमसरियत मोहल्ला मुस्लिम बस्ती के नालियो की सफाई, र्वाउ 10 जनता कालेज क आस पास के नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई, सिरमौर चौराहा आरआईटी कालोनी की सफाई, निर्मित पार्क की सफाई, वार्ड 2 पुष्पा सोनी के घर के पास की सफाई कराई गई, वार्ड 9 सुन्दर नगर प्रधानमंत्री आवास योजना के आस पास की सफाई, एवं खाली प्लाटो की सफाई, वार्ड 30 में नालियो की सफाई, रोड की सफाई कराये जाने के साथ ही कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 40 वासिगपुरवा आगनवाडी के पास नाला की सफाई नाला गैग द्वारा कराया जा रहा है। वार्ड 34 ईदगाह के आस पास की सफाई कराई गई। साथ ही वार्ड के अंदर नालियो की सफाई, वार्ड 35 पचमठा रोड़ की सफाई, नालियो की सफाई साथ ही खाली प्लाटो की सफाई कराई जा रही है कचरा उठाव कराये जाने हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 14 शिल्पी कुुज के आस पास की सफाई सामने खाली प्लाटो की सफाई, सोसाइटी के पास नालियो की सफाई, खाली प्लाटो की सफाई कराई जा रही है कचरा उठाव हेतु वार्ड दरोगा को निर्देश दिये गये। वार्ड 44 तोपखाना सिन्धी कालोनी की सफाई, खाली प्लाट की सफाई, वार्ड 22 हास्पिटल चौराहा से धोबिया टंकी तक सफाई कराई गई। वार्ड 9 नीम चौराहा एरिया के नालियो की सफाई कराई गई। खाली प्लाटो की सफाई कराई जा रही है साथ ही कचरे का उठाव कराया जा रहा है।

