रीवा । शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जोन क्र. 01 ढेकहा तिराहा से कल्याण पेटोल पम्प तक कम्पाउडिंग का सर्वे किया जा रहा है साथ ही नोटिस भी जारी की जा रही है खम्भो एवं दीवालो में लगे बैनर पोस्टर को अतिक्रमण प्रभारी श्री अनलपाल सिंह द्वारा निकलवाया जा रहा है। जोन क्र. 02 शिल्पी प्लाजा के पीदछे मधुवन डेयरी तक का अतिक्रमण हटवाया गया सफाई गोदाम के पास रखी गोमती ठेला को हटवाया गया साथ ही जय डेयरी के सामने का अतिक्रमण हटवाया गया, कोठी शंकर जी के मंदिर के पास लगे ठेला वालो को हटवाया गया साथ ही खम्भो एवं दीवालो के पम्पलेट निकलवाये जाने की कार्यवाही के साथ ही सड़क के दोनो तरफ बढे हुए भवनो का कम्पाउडिंग हेतु सर्वे लगातार किया जा रहा है एवं भवन स्वामियों को अतिक्रमण प्रभारी श्री रावेन्द्र शुक्ला द्वारा नोटिस भी दिया जा रहा है। जोन क्र. 03 न्यू बस स्टैण्ड के आस पास का अतिक्रमण हटवाया गया साथ ही पवार गैस गोदाम के बगल की रोड़ का अतिक्रमण हटवाया गया। सड़क के दोनो तरफ बढ़े हुए भवनो का कम्पाउडिंग हेतु सर्वे लगातार किया जा रहा है एवं भवन स्वामियों को नोटिस भी दिया जा रहा है साथ ही हास्पिटल चौराहा हाकर्स कार्नर को व्यवस्थित अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश चतुर्वेदी द्वारा कराया गया। जोन क्र. 04 धोबिया टंकी से जिला हास्पिटल बिछिया, गुढ़ चौराहा से एसएएफ चौराहा, चिरहुला मंदिर तक रोड़ के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। बढे हुए भवनों/दुकानों का कम्पाउडिंग हेतु सर्वे लगातार किया जा रहा है साथ ही भवन/दुकान स्वामियों को नोटिस भी अतिक्रमण प्रभारी श्री अच्छेलाल पटेल द्वारा दिया जा रहा है।

