धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नाबालिगों ने लव ट्रायंगल के चलते अपने 20 साल के दोस्त की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले अपने दोस्त को शराब पिलाई। इसके बाद उसके कपड़े उतारकर उसे नदी में फेंक दिया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए मृतक की बाइक को भी जंगलों में जलाकर खाक कर दिया। पुलिस की पूछताछ में हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला धमतरी जिले में आने वाले रुद्री गांव का बताया जा रहा है। रुद्री के पास नहर में 24 अप्रैल को 20 साल के युवक भावेश देवांगन की लाश मिली थी।इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। अब 3 दिनों की जांच के बाद मामले का खुलासा हो गया है। रुद्री पुलिस ने मृतक के 3 दोस्तों को हत्या के आरोप गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। पुलिस ने बताया कि लव ट्रायंगल हत्या की वजह बना है।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक युवती का उमाशंकर नागे नाम के युवक के साथ पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं बीते 2-3 महीने से उसी युवती की बात मृतक भावेश से होने लगी थी। जब इस बात की जानकारी उमाशंकर को लगी तो उसने भावेश से लड़ाई शुरू कर दी।
इस बात को लेकर भावेश और उमाशंकर के बीच मारपीट भी हो चुकी थी।उमाशंकर इस बात से परेशान था, इसलिए उसने भावेश को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का फैसला लिया. उमाशंकर ने भावेश की हत्या का प्लान बनाया। इस प्लान में उमाशंकर ने अपने दो नाबालिग दोस्तों की मदद ली।

पूरी योजना से की हत्या
मुख्य आरोपी उमाशंकर ने भावेश की हत्या का प्लान बनाया। इसके लिए वह 23 अप्रैल को अपने नाबालिग दोस्त को लेकर भावेश के घर गया। इसके बाद उसे पार्टी के लिए राजी कर बाहर ले आए। तीनों शराब पीने के लिए निकल गए। आरोपियों ने भावेश की बाइक को नाके पर छोड़ दिया और उसे अपने साथ बिठा लिया।
धमतरी में उमाशंकर ने अपने एक और नाबालिग दोस्त को अपने साथ ले लिया।इसके बाद तीनों रुद्री नहर के पास गए और शराब पीने लगे। यहां सभी ने जमकर शराब पी. इसके बाद जब भावेश को नशे में चूर हो गया तो आरोपियों ने उसका फोन और पर्स छीन लिया। साथ ही उसके कपड़े उतारकर उसे पानी में फेंक दिया।
सबूत मिटाने के लिए जला दी बाइक
आरोपियों ने हत्या को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया था।आरोपियों ने भावेश को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी बाइक को मोदेगांव के जंगलों में ले जाकर जला दिया।भावेश की लाश भी तीन किमी दूर मिली थी. पुलिस को जब भावेश की लाश मिली थी तो प्रथम दृष्टया यह हादसा लग रहा था। लेकिन भावेश के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस पूछताछ में पता चला था कि भावेश को आखिरी बार उमाशंकर के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने उमाशंकर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।