तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी सहयोगी रहीं शशिकला को बुखार और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. शशिकला के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया गया था
चेन्नई| कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयललिता की करीबी सहयोगी वी के शशिकला को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है| जेल से रिहाई के कुछ ही दिन पहले शशिकला बुधवार को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सरकारी बोरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था| प्राप्त जानकारी के मुताबिक शशिकला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं लेकिन उनको अन्य कोई परेशानी नहीं हो रही है| शशिकला को फिलहाल ऑक्सीजन दिया जा रहा है जिससे उनका ऑक्सीजन स्तर 98 प्रतिशत के लगभग है| ऑक्सीजन का स्तर 95 या उससे अधिक रहना सामान्य माना जाता है| शशिकला को फेफड़ों में संक्रमण की समस्या बताई गई है, हालांकि उनकी हालत स्थिर है|


एआईएडीएमके महासचिव और शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण ने एएनआई से कहा कि मेरे पास विश्वसनीय जानकारी है कि शशिकला की हालत स्थिर है| डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे है| उनका अच्छी तरह से ख्याल रखा जा रहा है, इंफेक्शन के चलते उन्हें ऑक्सीजन देने की आवश्यकता पड़ी है| डॉक्टर अभी इस पर फैसला कर रहे हैं कि सीटी स्कैन की जरूरत है या नहीं. 63 वर्षीय शशिकला को तनाव, मधुमेह और हाइपोथॉयराइड जैसी बीमारियां हैं और फिलहाल उन्हें खांसी और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.