सरपंच सचिव की चल रही मनमानी.वार्ड को बर्बाद करने कोई कसर नहीं छोड़ी

सतना ।सतना ग्राम पंचायत माधवगढ़ के वार्ड क्रमांक 11 में सड़क नाली पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। नाली का गंदा पानी सड़क पर तालाब की तरह लबालब भरा रहता है जिससे वार्ड के जनमानस को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच मैना देवी और सचिव चांद कुशवाहा को कई बार दी जा चुकी है और मौके स्थल पर ले जा कर दिखाया और बताया भी गया है लेकिन देखकर जाने के बाद भी उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती यही करते 5 साल बीत गए लेकिन सड़क नाली की सुध लेने के लिए आज तक समय नहीं मिला।