बड़ी ख़बर

24 से 29 अप्रैल तक होगी मध्यप्रदेश राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा

कृष्णमोहन गौतम होंगे संभागीय पर्यवेक्षक

सतना 23 अप्रैल 2022/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 सतना जिले के परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 में 24 अप्रैल से 29 अप्रैल 2022 तक आयोजित होगी। इस परीक्षा केन्द्र पर 326 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। 

cg

    मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 के लिये सेवानिवृत्त आईएएस कृष्णमोहन गौतम को पर्यवेक्षण कार्य के लिये संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री गौतम शनिवार को सतना पहुंच चुके हैं और वे 24 से 29 अप्रैल तक चलने वाली परीक्षा कार्य के संचालन में निगरानी रखेंगे। किसी भी परीक्षार्थी एवं सर्व-सामान्य नागरिक को परीक्षा संचालन के संबंध में कोई शिकायत या सुझाव देना चाहें तो उनके मोबाईल क्रमांक 9424638208 पर संपर्क कर दे सकते हैं। पर्यवेक्षक सर्किट हाउस सतना के ए-3 कक्ष में ठहरे हुये हैं। उन्होने आज सतना पहुंचकर बनाये गये परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 का भ्रमण कर बैठक व्यवस्था, पानी, बिजली, सुरक्षा, चिकित्सा संबंधी प्रबंधों का निरीक्षण किया और केन्द्र प्रभारी को परीक्षा का संचालन सुचारु रुप से करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, केन्द्र प्रभारी दयाशंकर मिश्रा, केन्द्र पर्यवेक्षक रावेन्द्र कुमार साहू एवं रावेन्द्र कुमार पाठक, लायजनिंग ऑफीसर आशुतोष मिश्रा भी उपस्थित थे।