बड़ी ख़बर

सतना पुलिस की IPL सट्टा के खिलाफ अभियान जारी, डालीबाबा सतना मे दबिश

आईपीएल क्रिकेट का सट्टा ऑनलाइन खिलाते दो सटोरिया गिरफ्तार, 310580/- रुपये नगदी सहित सोने चाँदी के आभूषण, 06 नग मोबाईल, 01 नग टीवी, 01 नग सेटअप बाक्स, 01 रिमोट, 01 नग होण्डा स्कूटी कुल मशरुका लगभग 11 लाख रुपये का जप्त

सतना | थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस एम उपाध्याय को दिनांक 18/04/22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डालीबाबा कामता टोला का दीपक कुमार कुशवाहा पिता स्व.लालमणि कुशवाहा जो आमलोगों से अपने आपको को प्रापर्टी डीलर का काम करना बताकर सस्ते रेट पर जमीन दिलवाने को कहकर कई लोगों से जमीन दिलवाने के लिये काफी रकम लेकर उसी रकम से आईपीएल सट्टा मोबाईल एवं टीवी के माध्यम से खिलवा रहा है। जिन लोगों व्दारा जमीन क्रय करने के लिये पैसा दिया गया है मांगने पर उन्हे धौंस बताता है । जिन लोगो व्दारा पैसा दिया गया है आईपीएल सट्टा की बात आने से डर के मारे लोग बताने को तैयार नही है तथा आज भी वह अपने मकान के अंदर अवैध रुप से आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है । सूचना बहुत ही विश्वसनीय होने से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार टीमें गठित कर रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर पुलिस द्वारा दीपक कुमार कुशवाहा के डालीबाबा स्थित मकान में घेराबंदी कर रेड किया । जो दीपक कुशवाहा अपने मकान में कमरे के अंदर अपने एक साथी के साथ मिलकर मोबाईल एवं टीवी से आई पी एल मैच राजस्थान रायल बनाम कोलकाता नाईट राईडर के खिलाड़ियो के व्दारा की जा रही बैटिंग पर रन तथा खिलाड़ियो के बाल फेंकने व चौका छक्का लगाने पर रुपये पैसों मे हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाते पाये गये। कमरे के अन्दर मिले व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम क्रमश: दीपक कुमार कुशवाहा पिता लालमणि कुशवाहा उम्र 39 साल निवासी डालीबाबा रोड कामता टोला थाना सिटी कोतवाली सतना तथा राहुल गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी गौशाला चौक थाना सिटी कोतवाली सतना का होना बताये । उपरोक्त दोनो व्यक्ति अलग- अलग स्थानों के निवासी होकर डालीबाबा कामता टोला दीपक के घर में आई पी एल क्रिकेट मैच के सट्टा का रैकेट चला रहे थे। कमरे के अन्दर फड में IPL सट्टा लगाने की सामग्री के अलावा सोने चांदी की जेवरात भी जप्त किए गए । पूछताँछ पर आरोपी दीपक कुमार कुशवाहा व्दारा बताया गया कि प्रापर्टी डीलर का काम करता है। कई लोगों से जमीन दिलवाने के लिये पैसा लिया था किन्तु आईपीएल सट्टा मैच शुरु हो जाने से लालच में पडकर जय जेवानी निवासी सिंधी कैम्प जो सट्टा खिलाने की पेटी चलाता है जो सट्टा खिलाने की लाईन देता है उससे आईपीएल सट्टा खिलाने की लाईन लेकर उसी पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर आईपीएल सट्टा खिलवाने लगे व जय जेवानी उसी के बदले कमीशन देता है। जिससे लोगों का पैसा वापस नही कर पाया । उक्त आऱोपीगणो व्दारा मोबाईल एवं टीवी के माध्यम से नगदी रुपये एवं सोने चांदी के जेवरात को फड में रखकर दांव लगाकर हारजीत की बाजी लगाकर आईपीएल सट्टा खिलवाना व रजिस्टरों में हिसाब किताब अंकित करना पाया गया व स्कूटी में अंकित इंजन नंबर व चेचिस नंबर को सर्च करने पर पाया गया कि स्कूटी का रजिस्ट्रेश नंबर MP19NA3029 है जबकि अपराध करने की नियत से स्कूटी में कूटरचित रजिस्ट्रेशन नंबर MP19NA3029 लिखवाना पाया गया । जो उक्त आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा 4(क) सट्टा अधि.एवं धारा 66 (C ),66(D)आई टी एक्ट, 420,467,467,471,34 ताहि. के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से मौके पर आरोपी दीपक कुमार कुशवाहा पिता लालमणि कुशवाहा उम्र 39 साल निवासी डालीबाबा रोड कामता टोला थाना सिटी कोतवाली सतना तथा राहुल गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी गौशाला चौक थाना सिटी कोतवाली सतना को मौके पर गिरफ्तार किया । फरार आरोपी जय जेवानी निवासी सिंधी कैम्प की तलाश हेतु गठित टीमों के द्वारा लगातार दबिश दी जार ही है । आरोपीगणों को पुलिस के द्वारा दो दिवस की पुलिस रिमांड मे लेकर सट्टा के रैकेट के बारे में पूछताछ की जा रही है ।

cg

जप्त सामानों की सूची – एक  एलजी कंपनी की पुरानी टीवी 3000 रू, एक  टाटा स्काई सैट आप बाक्स कीमती 1000 रू,  वन प्लस कंपनी का टच मोबाईल कीमती 22000 रू, चार नग लावा कंपनी के कीपैड मोबाईल कीमती 4000 रू, कैल्कूलेटर, नगदी 2,70,580 रुपये, एक अदद रजिस्टर जिसमें आई पी एल एवं टी-20 के मैच के लेन देने का हिसाब अंकित है। इसके अलावा एक बैग मे सोने चाँदी के जेवरात एक अदद सोने की चैन रस्सा माडल की वजन लगभग 30 ग्राम 600 मिली ग्राम, एक अदद सोने की पटा चैन वजनी लगभग 26 ग्राम 750 मिली ग्राम, एक अदद सोने का होलो डिजाईन ब्रेसलेट लगा हुआ जिसका कुल वजन 31 ग्राम 590 मिली ग्राम, एक अदद सोने की लेडीज मुर्रा चैन जिसका वजन लगभग 25 ग्राम 420 मिली ग्राम, तीन नग सोने की जेन्ट्स अंगूठी जिनका कुल वजह लगभग 15 ग्राम 230 मिली ग्राम, एक अदद सोने की अंगूठी जिसमे मूंगा लगा हुआ जिसका वजन लगभग 5 ग्राम 960 मिली ग्राम, एक जोडा सोने की लेडीज बाला जिसका वजन लगभग 3 ग्राम 780 मिली ग्राम, तीन नग सोने की बच्चों की लाकेट जिसका वजन लगभग 1 ग्राम 80 मिली ग्राम, 4 नग सोने की माला लगी लाकेट जिसका वजन लगभग 1 ग्राम 70 मिली ग्राम, एक अदद चांदी का डोरा जिसका वजह लगभग 437 ग्राम, प्लेन एक जोडा चांदी की पायल जिसका वजन लगभग 83 ग्राम, एक जोडा चांदी की पायल देशी 85 ग्राम लगभग, एक नग चांदी की कर्धन बच्चों वाली जिसका वजन लगभग 24 ग्राम, एक जोडा चांदी का गुच्छा जिसका वजन लगभग 12 ग्राम, एक नग चांदी की बच्चों की कर्धन जिसका वजह लगभग 16 ग्राम, 4 जोडा चांदी की की चूडी वजन लगभग 63 ग्राम, एक जोडा चांदी की बिछिया जिसका वजन लगभग 24 ग्राम, एक नग चांदी का लच्छा वजनी लगभग 19 ग्राम ,एक नग चांदी का डोरा बच्चे का वजनी लगभग 70 ग्राम, एक जोडा चांदी की बिछिया वजनी लगभग 03 ग्राम, दो नग चांदी के छल्ला वजनी लगभग 4 ग्राम, एक नग चांदी का हाय लाकेट वजनी लगभग 2 ग्राम, एक अदद लाल रंग की कांच की गुरियो की माला में दो चांदी की चंद्रमा की लाकेट वजनी लगभग 2 ग्राम जिसके बीच में सोने की हाय लाकेट जिसका वजह लगभग 200 मिली ग्राम । सभी सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 6 लाख 50 हजार लगभग तथा एक अदद होण्डा कंपनी की स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर स्कूटी MP19NA5029 कीमती लगभग 80 हजार मिली एवं आऱोपी राहुल गुप्ता के कब्जे से एक अदद मोबाईल वीवो कंपनी का कीमती लगभग 12000 रू, नगदी 40 हजार रुपये, दो नग रजिस्टर जिसमें आईपीएल सट्टा के लेने देन व हिसाब किताब अंकित है ,एक अदद डांट पेन ।