अबैध मादक पदार्थ के तस्तरो एवं अबैध शराब माफियाओ के विरुद्ध चल रहा सघन अभियान
अमरपाटन ।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सतना श्री धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार अबैध मादक पदार्थ के तस्तरो एवं अबैध शराब माफियाओ के विरुद्ध थाना क्षेत्र मे अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य मे । मुखबिर के माध्यम से अबैध मादक पदार्थ गाजां बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी अमरपाटन संदीप भारतीय ने टीम गठित कर छापामारी की कार्यवाही की | उन्होंने मुखबिर सूचना के आधार पर पुरानी बस्ती बाउली के पास अमरपाटन मे एक झोपड़ी के पास महिला दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई । जिसके पास प्लास्टिक के डिब्बा के अन्दर पोलीथीन में भरा अबैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 200 ग्राम एवं नगदी 460 रुपये मिला । आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 8,20बी NDPS ACT का पाये जाने से अपराध क्रमांक 224/22 पंजीबद्ध कर आरोपिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

