वार्ड वासी योजनाओं से रहे वंचित


सतना ।स्मार्ट सिटी के स्मार्ट वार्ड क्रमांक 10 बरदाडीह हरिजन बस्ती में आजादी के 70 वर्षों बाद भी निगम के नाक के नीचे शासन प्रशासन की मूलभूत व्यवस्था यहां नहीं पहुंच पाई और इस व्यवस्था से यहां का दलित वर्ग वंचित ही रहा ना यहां घरों के निकासी के लिए आज दिनांक तक नाली नहीं बन पाई और ना ही सड़क सड़क रही सही पाइप लाइन की भेंट चढ़ गई पूरी बस्ती के घरों का पानी सड़क पर बह रहा है और बस्ती में गंदगी का आलम बना रहता है सफाई कर्मचारी कभी बरस 2 बरस में शक्ल दिखा जाते हैं इन गरीब दलित वर्ग के लोगों का जाने क्या कसूर है कि शासन-प्रशासन की सारी व्यवस्थाएं से महरूम रह गये और अब आगे की आशा भी छोड़ चुके है कभी इस बस्ती का विकास होगा शासन प्रशासन की सारी योजनाएं यहां पर कभी फलीभूत होंगी ऐसा लगता नहीं ना आज तक प्रधानमंत्री आवास ना एक घर बन पाया और जब कि झोपड़ी में रहने वाली यह आबादी जिन्हें सबसे ज्यादा आवास की आवश्यकता थी तो यहां के लोग भरी बरसात में नगर निगम की देवढी में नाक रगड़ते रहे गए आज भी ये मजदूर हैं मजदूरी कार्ड नहीं है वृद्ध है तो पेंशन नहीं जो भी तमाम योजनाएं आती हैं इस बस्ती तक नहीं पहुंच पाती जिस पर शासन और प्रशासन कभी ध्यान नहीं दिया यह बड़ी अजीब विडंबना है।