बड़ी ख़बर

जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित अम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक व कुलपति

समरस समाज से ही समग्र विकास संभव: राज्यमंत्री प्रदीप पटेल

रीवा। जन अभियान परिषद रीवा द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 जन्म जयंती के अवसर पर विविध विकासखण्डों में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, विकासखण्ड मऊगंज का संगोष्ठी कार्यक्रम जनपद पंचायत सभागार मऊगंज में किया गया । जिसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रहे, अध्यक्षता संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक ने किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संतोष सिंह सिसोदिया,व नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रभा गुप्ता उपस्थित रही ।
विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी के संघर्षों को याद करते हुए उनके महान कार्यो को याद किया और कहा कि संविधान के माध्यम से जो विचार उन्होंने देश को दिया उस पर चलकर देश को और मजबूत किया जा सकता है। डॉ आंबेडकर जी ने पीड़ित वंचित वर्ग के कल्याण के लिए सारा जीवन समर्पित कर दिया । आज आवश्यकता है सभी को एक साथ जोड़कर अपने साथ लेकर चलने की है इसके लिए जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से गाँव-गाँव इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं को जरूरतमन्दो तक पहुचा कर शसक्त और समरस समाज बनाने में सभी साथी अपना योगदान दे । सभी मिलकर डॉ आंबेडकर जी के विचारो को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लेंगे तो सभी समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है। विधायक मऊगंज ने जन अभियान के द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमो की प्रसंसा करते हुए निरंतर इस तरह की गतिविधियों को करते रहने की बात कही व सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की । व्याख्यान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ,सामाजिक संगठनों ,प्रस्फुटन समितियों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष मिश्रा ने व आभार विकासखण्ड समन्वयक अजय चतुर्वेदी ने किया । इसी तरह का आयोजन मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड रीवा के द्वारा जनपद पंचायत रीवा के सभागार में किया गया। जिसमे बतौर मुख्या अतिथि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा कुलपति राजकुमार आचार्य रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्या भारती के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संतोष अवधिया व ब्लॉक समन्वयक अमित अवस्थी ने किया।
कार्यक्रम में कुलपति ने कहा
कि डॉ. अंबेडकर भारत के प्रमुख कानूनवेत्ता, समाज-सुधारक व राष्ट्रनेता थे। ‘महार’ जाति में जन्म के कारण बचपन से ही सामाजिक उपेक्षा व भेदभाव का दृढ़ता से सामना कर सिद्ध किया कि मनुष्य जन्म से नहीं, कर्म से महान बनता है और अपनी लगन व कार्यक्षमता से समाज में ऊँचे से ऊँचा स्थान पा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक ने कहा कि बाबा साहेब का जन्म आज के ही दिन 14, अप्रैल 1891 को इंदौर के पास ‘महू’ मध्य प्रदेश में हुआ ।समाज में फैली संकीर्णताएं, भेद-भाव को झेलते हुए समाज के पीड़ित तबके के लिए कार्य किया । उन्होंने शिक्षा की मिसाल कायम करते हुए अमेरिका एवम् इंग्लैंड से अर्थशास्त्र, राजनीतीशास्त्र, कानून का अध्ययन व पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने का गौरव हासिल किया और देश के संविधान निर्माण में अपना योगदान दिया जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी रहेगा।
विद्या भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष अवधिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे जहां विद्यार्थी मनोरंजन का सामान खरीदते वहीं अंबेडकर पुस्तक खरीदते और प्रतिदिन 16 से 18 घंटे अविराम पढ़ते। इनकी लाइब्रेरी में लगभग 85000 पुस्तकें मौजूद थी जिसका अध्ययन उन्होंने किया ,उन्होंने कहा कि बेटों के समान बेटियों को भी पढ़ाया जाए तो समाज का विकास तीव्र गति से होगा यह निश्चित है। बाबा साहेब ने सामाजिक भेदभाव से त्रस्त जनता की स्थिति में सुधार हेतु बहुत कार्य किया। स्वतंत्र भारत की प्रथम सरकार मे केंद्रीय कानून मंत्री के रुप में शामिल किये गए। उन्होंने हजारों वर्षों से चली आ रही अस्पृश्यता को कानून द्वारा समाप्त करवाया एवम् भारतीय संविधान का प्रारूप भी तैयार किया। हमारा संविधान इनकी प्रगतिशील विचारधारा का ही परिणाम है। भारत सरकार ने इन्हें भारत की सर्वोच्च उपाधि भारत-रत्न से सम्मानित किया। प्रजातंत्र को जीवन मूल्य मानकर समाज को बदलने का अथक प्रयत्न करने का महान कार्य उन्होंने किया।
समतामूलक समाज बनाने में बाबा साहेब अंबेडकर के अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता।हम सब उन्हें कृतज्ञ रूप से नमन करते है एवम् उनके विचारों को जन जन तक प्रसारित करने का संकल्प व्यक्त करते है। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र दुबे द्वारा किया गया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक व ,कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती निर्मला सोनी व विशिष्ट अतिथि के रूप मे योगेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।सभी ने बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन संकर्षण द्विवेदी ने व आभार सुषमा शुक्ला विकासखण्ड समन्वयक ने किया।

cg