बड़ी ख़बर

श्रीराम फाइनेंस के दफ्तर में आग लगने से मचा हडकंप :ज़रूरी दस्तावेज जलने का अनुमान

सतना |सतना में बस स्टैंड के पास स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक वहां रखे तमाम कागजात जलकर नष्ट हो चुके थे। आग लगने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है। वहीं पुलिस जांच कर रही है।

शहर में बस स्टैंड स्थित गोपाल कॉम्प्लेक्स में संचालित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में गुरुवार की सुबह आग लग गई। खिड़कियों से धुआं निकलते देख लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कंपनी के स्टाफ, पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सुबह जब आग लगी कार्यालय बंद था। दमकल वाहन पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

cg

आग बुझाने के लिए बाहर से खिड़कियों के कांच तोड़ कर भी पाना डाला गया। आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन तब तक उससे काफी नुकसान पहुंच चुका था। बताया जाता है कि कार्यालय में रखे तमाम दस्तावेज, फर्नीचर और कंप्यूटरआदि जलकर नष्ट हो गया है।

गनीमत है कि आग पर जल्दी काबू पा लिया गया, अन्यथा कई और दुकानें और कार्यालय इसकी चपेट में आ सकते थे। वहीं कंपनी का स्टाफ आग से हुई क्षति का आंकलन कर रहा है।

बता दें कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी वाहन ऋण वितरण व वसूली का काम करती है। कार्यालय में इससे ही संबंधित दस्तावेज रखे थे, जो जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वहीं कोलगवां पुलिस ने मौका मुआयना कर तफ्तीश शुरू कर दी है।