लाखों की फसल खाक होने से बाल-बाल बची!
तिवनी |विद्युत मंडल तिवनी सब स्टेशन मे अचानक भड़की हुई आग से आस-पास के किसानों की खड़ी हुई फसल बाल -बाल बची है! आग बुझाने का कोई भी इंतजाम न होने के कारण ग्रामीण जनों द्वारा किलोमीटरोँ से बाल्टी में पानी लाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए है!सुबह लगभग 10:00 बजे विद्युत सब स्टेशन के शार्ट सर्किट होने से नीचे जमी हुई घास फूस में आग लग गई! जिससे पास मे बोई हुई किसानों की पकी फसल बाल- बाल बची है !
ज्ञात हो कि सब स्टेशन के पास राशिरमण तिवारी एवं उनके भाइयों का रहायसी मकान बना हुआ है। जिसकी बॉडी में भी आग पहुंची है। ग्रामीण जनों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने में कामयाब तो हो गए हैं। किंतु बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। क्योंकि सव स्टेशन के अंदर लगा हुआ मोटर पंप बिगड़ा पड़ा हुआ है, साथ ही विद्युत विभाग द्वारा तार वाणी की जगह बाउंड्री वाल बनवाए जाने का आश्वासन दिया गया था। किंतु आज तक निर्माण कार्य नहीं किया गया।
जिसकी वजह से आज भले खतरा टल गया हो, किंतु कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घट सकती है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी आग भड़की थी जिसके कारण आस-पड़ोस के निवासियों को नुकसान उठाना पड़ा था। इसी मुद्दे को लेकर (विंध्य संग्राम परिषद) द्वारा विद्युत विभाग मंनगवा कार्यालय का घेराव किया गया था! तब कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल द्वारा आश्वासन दिया गया था. कि वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर तत्काल बाउंड्री वाल का निर्माण करा दिया जावेगा! किंतु आज तक आग से बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है! जिसे लेकर विंध्य संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मुनींद्र तिवारी द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के विरुद्ध बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

