बड़ी ख़बर

आयुष चिकित्सा को जनसाधारण हेतु सर्वसुलभ सुविधा हेतु ऐप लांच

रीवा| आयुष चिकित्सा पद्धति को जनसाधारण हेतु सर्वसुलभ बनाने के उद्देश्य से आयुष विभाग द्वारा आयुष क्योर ऐप लॉन्च किया गया है। इसके द्वारा रोगी घर में बैठकर आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्राप्त कर सकता है। इस ऐप में वीडियो कॉलिंग की सुविधा है जिसके माध्यम से रोगी घर से ही चिकित्सक से संपर्क कर सकते हैं एवं परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आयुष क्योर एप को चिकित्सा क्षेत्र में विशेष सेवा हेतु प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड भी दिया गया है।
जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजन से आयुष क्योर एप डाउनलोड करने का आग्रह किया है एवं सभी शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी आयुष क्योर एप का प्रचार करने एवं स्वयं डाउनलोड करने के निर्देश दिए गये हैं। जिला आयुष अधिकारी  डॉ. शारदा मिश्रा ने बताया कि आयुष क्योर ऐप को डाउनलोड करने के लिये पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और आयुष क्योर ऐप को डाउनलोड करें ऐप इंस्टॉल करने के बाद उस में साइन अप करें इसके बाद आयुर्वेद होम्योपैथी यूनानी में से यथेष्ट पैरा का चयन करें संबंधित पैथी के चिकित्सक का चयन करें अपनी सुविधा अनुसार दिन एवं समय पर अप्वाइंटमेंट प्राप्त करें आनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें अप्वाइंटमेंट बुकिंग कन्फर्म होने का मैसेज आपको रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त होगा। आपके द्वारा तय समय पर विशेषज्ञ आपको परामर्श देंगे।
प्रिस्क्रिप्शन आपको मैसेज द्वारा प्राप्त होगा। आप अपनी रिपोर्ट और अन्य चिकित्सकीय रिकार्ड भी विशेषज्ञ के साथ साझा कर सकते हैं साथ ही अपनी पुरानी जांचें एवं चिकित्सकीय रिकॉर्ड्स अपलोड करें फिर वीडियो कॉलिंग केमाध्यम से विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त करें।

cg