बड़ी ख़बर

नरो जंगल की आग फैलकर पहुँचीं नीचे के खेतों में

नरो जंगल में लगी आग का दायरा लगातार फैलाते ही जा रही है जिससे बढ़ता जा रहा नुकसानका दायरा 

जिला सतना रामपुर बघेलान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिहारा क्रमांक 2 में काफी दिनों से आग का कहर जारी था जिस बात का डर था वह सच निकला गांव के किसानों के खेतों में आग का कहर जारी रहा किसानों की गेहूं की खेती हो गई खराब और बात करें तो ना ही प्रशासन कुंभकरण की नींद से नहीं जागा और आज साहब 6:30 बजे यादव छोटानी यादव प्रेमवती यादव 10 एकड़ की फसल हुई खाख बात करे तो जैसे ही गांव की तरफ आग बढ़ रही थी तो वहीं सूचना मिलने पर समाजसेवी पणखुरी के सुनील कुशवाहा सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दिए और तुरंत ही गांव की ओर जहां आग लगी हुई थी वहां पहुंचे अपने साथियों के साथ जिसमें रहे संदीप कुशवाहा नेता सौरभ कुशवाहा राहुल कुशवाहा ज्ञानू कुशवाहा द्वारा बताया गया कि करीब हजारों एकड़ में फैली हुई है वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने में की गई सहायता करीब शाम 6:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया और किसान भाइयों ने सरकार से गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग की|

cg