बड़ी ख़बर

बच्चे को किडनेप कर बेटी की शादी करने की रची साजिस :माँ गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली में बेटी की शादी के लिए रुपये नहीं थे तो एक महिला ने बच्चे को किडनैप  करने का खतरनाक प्लान बनाया. एक अन्य महिला की मदद से बच्चे को किडनैप कर लिया। लेकिन बच्चे को बेचने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, एक महिला को अपनी बेटी की शादी करनी थी. ऐसे में पैसों का इंतजाम करने के लिए महिला ने खौफनाक साजिश रच डाली. महिला ने पैसों के लिए 2 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया। लेकिन पुलिस ने इस मामले में 2 महिलाओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

cg

दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में 2 अप्रैल को एक सूचना मिली की मुनिरका गांव में रहने वाला 2 साल के अंश गायब हो गया है। पुलिस ने फौरन मामले की जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ साथ सीसीटीवी खंगालने लगी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि अंश के गायब होने में निक्की उर्फ हिना नाम की महिला का हाथ है। पुलिस ने तुरंत हिना के घर छापा मारकर अंश को उसके घर से सुरक्षित बरामद कर लिया।

बच्चे को बेचना चाहती थीं ताकि मिल सके मोटी रकम
स्थानीय थाना पुलिस ने हिना को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि उसने ऐसा महरौली की रहने वाली बबली के कहने पर किया था। दरअसल बबली की बेटी की शादी होने वाली थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी। इसीलिए उसने अपनी सहयोगी हिना को बच्चे को उठाने के लिए कहा. ये दोनों इस बच्चे को बेचना चाहते थे ताकि जल्द से जल्द मोटी रकम मिल सके. बबली के बारे में पुलिस को पता चला कि वो वेस्यवृति का धंधा भी करती है। पुलिस ने हिना और बबली को गिरफ्तार कर लिया है।