अमौसी स्थित लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री के पास से 15 लाख रूपये से ज्यादा का सोना पकड़ा गया। यात्री ने सोने को अपने बालों के बीच विग लगाकर छिपाया था। पकड़े गए सोने का वजन 291 ग्राम पाया गया है।
लखनऊ। विदेशों से भारत आने वाले तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। लेकिन कस्टम अधिकारियों की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर जाता है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सामने आया। जहां शारजाह से आए एक यात्री ने बालों की विग के अंदर करीब 291 ग्राम सोना छिपा रखा था, जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार, शारजाह की फ्लाइट से आये एक युवक को संदेह के आधार पर कतार से अलग किया गया। अधिकारी के अनुसार, यात्री की प्रोफ़ाइल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के नियमित यात्रियों से मेल नहीं खाती थी, साथ ही उसके बालों में एक अलग तरह की चमक थी। ऐसे में जब एक अधिकारी ने यात्री से पूछताछ की तो वह घबरा गया। इसके बाद हमने यात्री की तलाशी ली। जिसमें पाया गया कि यात्री ने एक सिर पर एक विग पहन रखी थी।

अधिकारियों ने पहले यात्री से पूछताछ की और जब उसकी विग हटाई गई तो पाया गया कि एक फॉयल में सोना लपेटकर काले टेप से चिपकाया गया था। अधिकारी ने कहा कि यात्री ने बालों और परतों के बीच करीब 291 ग्राम सोना छिपा रखा था। जिसकी बाजार में कीमत 15 लाख से ज्यादा की है। सीमा शुल्क प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया गया और यात्री को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। कस्टम विभाग के अनुसार गिरफ्तार युवक मेरठ जिले का रहने वाला है।
सीमा शुल्क के संयुक्त आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने कहा, करीब पांच महीने पहले हमारी टीम ने इसी तरह के कूरियर को पकड़ा था। ऐसे युवाओं को देश में सोने की तस्करी के लिए 15,000 रुपये से 20,000 रुपये दिए जाते हैं। यात्री के पास सोमवार को जब्त किया गया सोना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पहुंचाया जाना था। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा चुकी है।
गौरतलब है कि बीते रविवार को भी हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास से 24 लाख रुपये की कीमत का सोना जब्त किया गया था। दुबई से आए यात्री के सामान में कस्टम अधिकारियों को करीब 460 ग्राम सोना मिला था। अधिकारियों के मुताबिक, जब्त किया गया सोना 24.38 लाख रुपये कीमत का था।