बड़ी ख़बर

प्रेस का धौंस दिखाकर ठगी करने वाले पति पत्नी गैंग गिरफ्तार

अकाउंट और ATM से लाखों की हेराफेरी करता था पटना का पति-पत्नी गैंग, साइबर ठगी करने में थे माहिर 

पटना। पटना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले पति-पत्नी यानी बंटी और बबली \ को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद दोनों के कारनामों का पर्दाफाश हुआ जिसके बाद दोनों सलाखों के पीछे भेजे गए. बंटी-बबली की ठगी की कहानी बिल्कुल फिल्मों जैसी ही है। पति आकाश राज और पत्नी किरण उर्फ़ काजल पासवान पटना में बिक्रम पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उनके पास से भारी मात्रा में आधार कार्ड, एटीएम और क्रेडिट कार्ड के साथ ठगी के रुपये भी बरामद किये गए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी इस जोड़ी के तेवर कम नहीं हुए। एएसपी पालीगंज अवधेश सरोज को ये पति-पत्नी खुद को प्रेस का प्रतिनिधि बताकर धमका रहे थे। पुलिस के हत्थे चढ़ी युवती काजल उर्फ़ किरण के पास से फर्जी प्रेस कार्ड भी बरामद किया गया है। इस प्रेस कार्ड की आड़ में युवती अपाने आप को पत्रकार कहकर पुलिस को धोखा देने का काम करती थी और इसका पति आकाश राज लोगों को क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड उड़ाने का काम करता था।
दोनों पति-पत्नी डिजिटल दुनिया के मास्टर माइंड हैं जो साइबर क्राइम इतने शातिराना अंदाज से करते थे कि आम लोग बड़ी आसानी से धोखा खा जाते थे।साइबर क्राइम के पैसे को भंजाने के लिए ट्रक ड्राइवर को कमीशन का झांसा देकर उनके ट्रक में सायबर क्राइम कर लूटे गए पैसे से कई पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भी भराने का काम करता था और कैश ट्रक ड्राईवर से ले लेता था।
cg
इस कहानी तब नया मोड़ आया जब राजधानी पटना से सटे बिक्रम में 16 दिसम्बर को एक बाईक शोरूम माँ अम्बे ऑटो मोबाइल्स के दुकानदर संतोष कुमार के खाते से दो लाख रुपये की सायबर ठगी कर ली गई। पुलिस के पास जब मामला दर्ज किया गया तब पुलिस ने जांच की और वैज्ञानिक अनुसंधान किया. तब  साइबर ठगी करने वाले ठगों के गिरोह के दो शातिर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले का उद्भेदन  करते हुए एएसपी पालीगंज अवधेश सरोज ने बताया कि आकाश राज और किरण उर्फ काजल के पास से भारी मात्रा में एटीएम कार्ड, प्रेस कार्ड और जाली दस्तावेज सहित कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। ठगों के पूरे गिरोह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। साइबर जालसाज आकाश राज शेरपुर थाना मनेर का निवासी है वहीं किरण उर्फ काजल पासवान चौक हाजीपुर की रहने वाली है।