अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन ने कांग्रेस सरकार को सरकार बनने के पहले के उनके वादे याद दिलाये
दुर्ग। अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ट्रेड यूनियन के द्वारा प्लेसमेंट पर कार्यरत सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर ड्राइवर कंप्यूटर ऑपरेटर के नियमितीकरण को लेकर कांग्रेस सरकार के द्वारा सरकार बनने के पहले घोषणा पत्र अनियमित प्लेसमेंट कर्मचरियों को रिक्त पदों पर नियमित रूप से भर्ती करने कहा गया था परंतु प्रदेश के समस्त प्लेसमेंट पर कार्यरत स्वास्थ विभाग में सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर ड्राइवर कंप्यूटर ऑपरेटर को वांछित कर अनेको घोषणाये कर रहे परतु स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जो कोरोना काल से पहले भी निश्वार्थ भाव से अपने शहर व प्रदेश को स्वक्ष सुंदर रखने में अपने जान की परवाह किये बिना कार्य करती है पर विडम्बना की बात यह है कि इन कर्मचरियों को सरकार अनदेखा कर रही है इस विषय पर संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया है ।


कुछ दिनों में दुर्ग जिला कलेक्टर महोदय जी के माध्यम से मुख्यमंत्री नगरीय निकाय मंत्री जी को एक दिन पूण रूप से कार्य बंद कर नियमित करण की मांग की जाएगी अगर इस विषय को सरकार के द्वारा गंभीर रूप से नही लिया गया तो प्रदेश के हजारों संख्या में कार्यरत अनियमित प्लेसमेंट कर्मचारी सड़को पर उत्तर कर अपने हक़ अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी इस बैठक में मुख्यरूप से उपस्थित प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रिक्की समुन्द्रे जी शहर अध्यक्ष संतोष सामसुखा जी संरक्षक मोहन दीप की शरद गुप्ता ,दिवान रगड़े,राकेश रक़्शेल,हितेश सुवडोर रवि मिश्रा, मनोज साहू,विक्की देवांगन,महेश राजपूत,लव रगड़े,दुर्गा धुर्वे,बंटी सोनी,एवं संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।