बड़ी ख़बर

पकिस्तान में अब इमरान को हटाने की तैयारी : इमरजेंसी की संभावना

इमरान खान से नहीं छूट रहा पीएम की कुर्सी का मोह, कहा- किसी हाल में इस्तीफा नहीं दूंगा

पाकिस्तान में तख्तापलट की सुगबुगाहट के बीच इमरान खान ने कहा है कि वो पाक पीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने इमरान खान से इस्तीफा देने को कहा है। पाक मीडिया के मुताबिक पाक सेना के जनरल कमर जावेद बाजवा और तीन सीनियर लेफ्टिनेंट जनरल ने इमरान खान को पाक पीएम के पद से इस्तीफा देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के चार सुप्रीम कमांडर्स ने इमरान खान के लिए पाक पीएम के पद पर बने रहने के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं।

cg

दूसरी तरफ से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल जरदारी भुट्टो इमरान खान के पीछे पड़े हैं। भुट्टो ने कहा है कि वो अविश्वास प्रस्ताव के दौरान किसी तरह की गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। पाकिस्तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरान खान को पता है कि वो सिर्फ गुंडागर्दी के सहारे जीत सकते हैं। लेकिन अब वो नहीं चलेगी. कोई उनसे हाथ मिलाने को तैयार नहीं है। लोगों को ऐसे शख्स को पीएम पद से हटाना ही होगा।’

इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए बिलावल भुट्टो ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लोकतंत्र की कसौटी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के उन्नति के लिए ऐसा करना जरूरी था। गौरतलब है कि पाक पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का समर्थन करने वाली तीन पार्टियां विपक्ष से मिल गई हैं और अब वो विपक्ष के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ खड़ी है।सत्ताधारी पार्टी का समर्थन कर रही तीनों बड़ी पार्टियां जिनमें मुताहिदा कौमी मुवमेंट पाकिस्तान (MQM-P), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्वेद (PML-Q) और बलुचिस्तान आवामी पार्टी (BAP) ने विपक्ष के सरकार के खिलाफ विपक्ष के साथ जाने का फैसला किया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक तीनों पार्टियां 25 मार्च तक विपक्षी खेमें में शामिल हो जाएगी।