बड़ी ख़बर

आवेदन पत्रों का निराकरण कर प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें – रीवा कलेक्टर

  • जन सुनवाई में सीमांकन, उपचार सहायता, बिजली बिलों में सुधार, खसरे में सुधार, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवेदन

रीवा । कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प ने आमजनता से प्राप्त 72 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता में शामिल है। सभी अधिकारी जन सुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तय समय सीमा में निराकरण करके प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा संयुक्त कलेक्टर एके झा ने भी आवेदन पत्रों की सुनवाई की। जन सुनवाई में सीमांकन, उपचार सहायता, बिजली बिलों में सुधार, खसरे में सुधार, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जन सुनवाई में संतोष उपाध्याय निवासी दूबी ने सरपंच द्वारा गांव में सीसी रोड में स्लोप न बनाने के कारण आवागमन में बाधा की शिकायत की। कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सड़क में तत्काल सुधार कराकर आवागमन सुगम कराने के निर्देश दिए। रामविशाल पटेल निवासी सोनौरा ने जमीन की माप कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम बन्ना महात्मन ने सरकारी जमीन में न्यायालय की रोक के बावजूद कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम हनुमना को मौके पर जाकर प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

cg

जन सुनवाई में आरडी पटेल निवासी संजय नगर ने मोहल्ले में नाली निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम को आवेदन पत्र में कार्यवाही के निर्देश दिए। दशरथराम चतुर्वेदी निवासी सिल्परा ने विद्युत परियोजना द्वारा अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी भू अर्जन को आवेदन पत्र में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। पारसनाथ सिंह निवासी सुमेदा ने गलत तरीके से किए गए सीमांकन को निरस्त करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को प्रकरण का परीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए। अरूणेन्द्र सिंह निवासी लेन बघरी ने बंदूक के लाइसेंस ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी लाइसेंस शाखा को प्रकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।