दुर्ग । छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का भोजन अवकाश पर एक सांकेतिक प्रर्दशन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम 28 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप संभागायुक्त डा मोनिका को सौपा। संभागीय अध्यक्ष अजय नायक संभागीय महामंत्री सत्येंद्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि प्रमुख मांगो मे सभी कैडरो मे व्याप्त वेतन विसंगति दूर करना नर्सिंग संवर्ग का धुलाई भत्ता बढाने, नर्से का पदनाम नर्सिंग आफिसर करने,सभी संवर्ग के पदोन्नत कर्मचारियों को एक विशेष वेतन वृद्धि देना ,जीवन दीप समिति के कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर मासिक भुगतान करने, संविदा ओर एन एच एम के कर्मचारियों को नियमित करना ओर वेतन विसंगति दूर करना सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति जिला स्तर पर करना ,रेडिएशन भत्ता बढाने जैसी मांगे शामिल है। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 24घंटे सात दिवस कार्य करने के कारण पुलिस विभाग के भांति13 माह का वेतन दिया जाने आयुर्वेद के कर्मचारियों की समस्याओं ओर अशंकलीन स्वेचछक को नियमित करने सभी मेडिकल कालेज के कर्मचारियों की सभी वर्गों की वेतन विसंगति दूर करने फील्ड के स्वास्थ्य कर्मचारियो की वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन अनुसार प्रतिमाह निशचित यात्रा दिए जाने सहित 28 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा । स्वास्थ्य कर्मचारी विगत 20 वर्षो से वेतन विंसंगति से जूझ रहे हैं। कोविड काल मे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अनावरत सेवा देकर शासन प्रशासन सहित आम जनमानस को महामारी मे रोकथाम मे महवपूर्ण भूमिका निभाई है ज्ञापन सौपने वालो मे प्रमेश पाल , लक्ष्मीकांत धोटे , स्वर्ण लता तुरकाने,रोशन सिंह ,बी एल वर्मा ,उतम मधुकर, के के वर्मा मंजू राय ,गीतांजलि गुप्ता, राघेवेन्द साहू,अरूण सिंह, चंदकाता साहू, सुरेखा राठौर, आर विश्वास, अमरीका देशलहरे, पीडी मार्कण्डेय, धनीराम ठाकुर , संतोष सोनी, कुलेश्वर देशमुख, गीता सिंह ,संजय मिश्रा ,जे आर मार्कण्डेय, खिलावन चंदाकर ,एम आर शेख ,जी मोहन राव ,आई डी चंदाकर ,ताराचंद साहू , विक्रम रामटेके, सरस्वती चंद्राकर बेमेतरा से जिला अध्यक्ष विजय डोरे सहित बडी संख्या मे पदाधिकारी उपस्थित रहे।

