रीवा । शहर मे हो रहे अतिक्रमण पर निगम आयुक्त मृणाल मीना के निर्देशानुसार कार्यवाही निगम के अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है। जोन क्र. 01 छोटी पुल ढेकहा तिराहा, रोड के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण ठेला गोमती को हटवाया गया, इसी के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत साइनेज बोर्ड अतिक्रमण प्रभारी श्री आनंदपाल सिंह द्वारा लगवाया गया। जोन क्र. 02 वार्ड 20 रानीगंज में किये गये अवैध निर्माण पक्की दीवाल बनाई गई थी जिसे अतिक्रमण प्रभारी द्वारा तुडवाया गया, जय स्तंभ में लगे बैनर पोस्टर अतिक्रमण प्रभारी श्री रावेन्द्र शुक्ला द्वारा निकलवाया गया। जोन क्र. 03 जोन हास्पिटल चौराहा से गल्ला मंडी तक अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही अमहिया नाला से सिरमौर चौराहा रमागोविन्द पैलेश की पार्किंग से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया, तथा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देश में एसपीएस मॉल के पास लगी स्टील की जाली को भी अतिक्रमण प्रभारी श्री राजेश चतुर्वेदी द्वारा हटवाया गया। जोन क्र. 04 धोबिया टंकी के पास बिल्डिंग मटेरियल हटवाया गया, गुढ चौराहा से जिला अस्पताल बिछिया तक रोड के दोनो तरफ किये गये अस्थाई अतिक्रमण को अतिक्रमण प्रभारी श्री अच्छेलाल पटेल द्वारा हटवाया गया।
