रीवा । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत निगम आयुक्त श्री मृणाल मीणा के आदेशानुसार नगर निगम रीवा टाउन हॉल में निगम के चारों जोन के सभी सफाई मित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सफाई करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया एवं सफाई के साथ-साथ उन्हें स्वयं की सुरक्षा रखने हेतु भी किट के इस्तेमाल करने के तरीके एवं सावधानियों के विषय में बिंदुवार तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण नगर पालिक निगम रीवा की आईईसी टीम (एवीएस कंसलटेंसी) द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी सफाई मित्रों को सुरक्षा किट की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उनकी भूमिका को लेकर भी उन से चर्चा भी की गई साथ ही उन्हें बताया गया कि किस प्रकार हम स्वच्छता में अपने शहर को अच्छी रैंक दिला सकते हैं।

